मुजफ्फरपुर अंडर – 16 जिला क्रिकेट लीग में दिव्यांशी क्रिकेट अकादमी और क्रिकेट अकादमी जूनियर की जीत

मुजफ्फरपुर : जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 16 जिला क्रिकेट लीग में दिव्यांशी क्रिकेट अकादमी एवम क्रिकेट अकादमी जूनियर ने अपने अपने मैच जीत कर पूर्ण अंक हासिल किए।दिव्यांशी क्रिकेट अकादमी ने जहा आइडियल क्रिकेट अकादमी को 117 रनों के बड़े अंतर से हराया वही क्रिकेट अकादमी जूनियर ने बिहार स्टेट टी 20 क्रिकेट अकादमी को 7 विकेट से हराया।

आज खेले गए मैच में दिव्यांशी क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर के मैच में 9 विकेट खोकर 192 रन बनाए जिसमे अभिनव चौधरी ने सर्वाधिक 42 रन,आर्यन विमल ने 40 रन,तन्मय ने 20 रन,रवि ने 32 रन आयुष ने 10 रन एवम बबलू ने नाबाद 10 रन अपनी टीम के लिए बनाए।गेंदबाजी में आइडियल क्रिकेट अकादमी की तरफ से अमन ने दो हिमांशु ने एक ऋषभ ने दो आयुष ने दो एवं कनिष्ठ ने एक विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।

जवाब में खेलने उतरी आइडियल क्रिकेट अकादमी की पूरी टीम 16 ओवर में सभी विकेट होकर 75 रन ही बना सकी जिसमें आइडियल क्रिकेट अकादमी के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए हिमांशु ने 24 रन एवं प्रियांशु ने 12 रन अपनी टीम के लिए बनाए गेंदबाजी में दिव्यांशी क्रिकेट अकादमी के तरफ से अरनव दास ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक 6 विकेट झटके वहीं आयुष को दो एवं बबलू को एक विकेट मिला आज के इस मैच के मैन ऑफ द मैच दिव्यांशी क्रिकेट अकादमी के अर्णव दास को उनके शानदार गेंदबाजी के लिए दिया गया।

वहीं खेले गए दूसरे मैच में क्रिकेट अकादमी ने बिहार स्टेट T20 क्रिकेट अकादमी को 7 विकेट से हराकर पूर्ण अंक हासिल किया ।बिहार स्टेट T20 क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर बल्ले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर के मैच में 25 ओवर में ही सभी विकेट खोकर 100 रन ही बना पाई जिसमें उज्ज्वल ने 49 एवं रमेश ने 17 रन अपनी टीम के लिए बनाएं।
गेंदबाजी में क्रिकेट एकेडमी जूनियर के तरफ से सौरभ ने तीन एसके ने तीन आदित्य ने एक नितेश ने एक एवं आयुष ने दो विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।

जवाब में खेलने उतरी क्रिकेट एकेडमी जूनियर की टीम ने 14 ओवर में ही तीन विकेट खोकर जीत के लिए 101 रन बना लिए ।क्रिकेट एकेडमी जूनियर के तरफ से कृष ने 25 रन ,एस के ने 19 रन एवं सौरव ने नाबाद 22 रन अपने टीम के लिए बनाए ।गेंदबाजी में बिहार स्टेट T20 क्रिकेट अकादमी के तरफ से उज्ज्वल ने एक रमेश ने एक एवं आयुष ने एक विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।इस मैच के मैन ऑफ द मैच क्रिकेट एकेडमी जूनियर के सौरभ को दिया गया।

Related posts

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में  लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।