वाईसीसी चैलेंजर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज, ब्लू की टीम जीती

पटना, 25 अप्रैल। राजधानी पटना के राजेंद्रनगर स्थित शाखा ग्राउंड पर चलने वाली वाईसीसी क्रिकेट एकेडमी में गुरुवार को वाईसीसी चैलेंजर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ और उद्घाटन मुकाबले में वाईसीसी ब्लू ने जीत हासिल की। वाईसीसी ब्लू ने वाईसीसी ओरेंज को पांच विकेट से हराया। टूर्नामेंट का उद्घाटन रत्नाकर विद्यापीठ के निदेशक एसके चौबे ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
टॉस वाईसीसी ओरेंज ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 16.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 135 रन बनाये। जवाब में वाईसीसी ब्लू ने 16.5 ओवर में पांच विकेट पर 137 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। अंकितांशु सुमित (4 रन, 3 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

संक्षिप्त स्कोर

वाईसीसी ओरेंज : 16.4 ओवर में 135 रन पर ऑल आउट अंकुश 17, राज आर्यन 15, आदित्य 33, साक्षी सिंह 23, अतिरिक्त 25, अंकितांशु सुमित 3/45, शानू सौरभ 4/34, आकाश कुमार 3/35

वाईसीसी ब्लू : 16.5 ओवर में पांच विकेट पर 137 रन, अनुज मिश्रा रिटायर्ट हर्ट 15, शशांक नाबाद 60, सार्थक राज 22, अतिरिक्त 28,प्राज्ज्वल मणि 2/31, आदित्य 2/31

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब