पीडीसीए लीग में अमर सीसी के अंशुमान का शतक बेकार, आरबीएनवाईएसी जीता

पटना, 5 मई। पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में रविवार यानी 5 मई को खेले गए मुकाबले में अमर सीसी के अंशुमान गौतम (116 रन) और आयुष आनंद (57 रन) की शानदार बेकार चली गई और आरबीएनवाईएसी ने श्लोक (54 रन), हर्ष राज (नाबाद 51), इंद्रजीत कुमार (48 रन) और रितिक रौशन (40 रन) की अच्छी बैटिंग की बदौलत इस मैच को 6 विकेट से जीत लिया।

पूल बी में आरबीएनवाईएसी ने अभी तक अपने सभी 5 मुकाबले जीते हैं। अधिकारी इलेवन के खिलाफ उसका एक लीग मुकाबला बचा हुआ है और वह नेट रन रेट के आधार पर अभी नंबर पर है जबकि अधिकारी इलेवन इतने अंक के साथ दूसरे नंबर पर है।एनआईओसी ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में टॉस अमर सीसी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 5 विकेट पर 226 रन बनाये। अंशुमान गौतम ने 76 गेंद में 10 चौका व 8 छक्का की मदद से 116 रन बनाये। आयुष आनंद ने 78 गेंद में 7 चौका व 1 छक्का की मदद से 57 रन की पारी खेली।आरबीएनवाईएसी की ओर से अमन आनंद ने 3 और इंद्रजीत कुमार ने 2 विकेट चटकाये।

जवाब में आरबीएनवाईएसी ने अंतिम ओवर की चौथी गेंद यानी 29.4 ओवर में 4 विकेट पर 230 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। कप्तान इंद्रजीत कुमार ने 30 गेंद में 10 चौका व 1 छक्का की मदद से 48, श्लोक ने 53 गेंद में 5 चौका व 1 छक्का की मदद से 54, हर्ष राज ने 51 गेंद में 5 चौका की मदद से नाबाद 51, रितिक रौशन ने 31 गेंद में 3 चौका व 2 छक्का की मदद से 40 रन बनाये।

अमर सीसी की ओर से अपूर्वा आनंद ने 2,वैभव और सत्यम कुमार ने 1-1 विकेट चटकाये। विजेता टीम के इंद्रजीत कुमार (48 रन, दो विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
अमर सीसी : 30 ओवर में 5 विकेट पर 226 रन, कुमुद रंजन 13, आयुष आनंद 57, अंशुमान गौतम 116, अपूर्वा आनंद नाबाद 27,अमन आनंद 3/44, इंद्रजीत कुमार 2/42

आरबीएनवाईएसी : 29.4 ओवर में चार विकेट पर 230 रन, इंद्रजीत कुमार 48, सिमुख कुमार 15, श्लोक कुमार 54, हर्ष राज नाबाद 51, रितिक रौशन 40, विक्की गुप्ता नाबाद 10, वैभव 1/33, अपूर्वा आनंद 2/39, सत्यम कुमार 1/29

Related posts

दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना ईस्ट में दो दिवसीय अंतर वि‌द्यालय शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ

समर लीग अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में एस के पी सिक्सर जीता

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग:करबिगहिया सीसी के रेहान खान का दोहरा शतक,