Home Bihar बॉल बैडमिंटन प्रशिक्षक पी.रमेश का सम्मान कल

बॉल बैडमिंटन प्रशिक्षक पी.रमेश का सम्मान कल

by Khelbihar.com

पटना : अंतरराष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन प्रशिक्षक पी.रमेश ( तमिलनाडु ) को कुशवाहा आश्रम, हाजीपुर में कल सम्मानित किया जायेगा। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि सम्मान समारोह का आयोजन वैशाली जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव रवि रंजन कुमार के देखरेख में किया जायेगा।

इस अवसर पर एकदिवसीय पुरूष व महिला बॉल बैडमिंटन मैच भी अपराहन 3.30 बजे से पटना व वैशाली टीमों के बीच खेला जायेगा। ज्ञातव्य हो कि बिहार के खिलाड़ियों की मांग पर देश के सर्वश्रेष्ठ बॉल बैडमिंटन प्रशिक्षकों में से एक अंतरराष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन प्रशिक्षक पी.रमेश पहली बार किलकारी बिहार बाल भवन, सैदपुर, पटना में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने आयें हैं।

जिससे कि राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में राज्य के सीनियर,जूनियर व सब जूनियर पुरूष-महिला,बालक-बालिका खिलाड़ियों के प्रदर्शन उत्कृष्ट हो सके। अत्याधुनिक तकीनीकों जानकारियां मिल सके।

Related Articles

error: Content is protected !!