पटना जिला महिला क्रिकेट लीग : सीएमएस की जीत में चमकीं नंदनी व सुहानी, ज्योति सीसी भी जीता

पटना, 26 मई। नंदनी पंडित (नाबाद 129 रन, 80 गेंद, 23 चौका) के शानदार शतक और सुहानी शर्मा (81 रन, 73 गेंद, 12 चौका और 3 विकेट) के हरफनमौला खेल के दम पर सीएमएस क्रिकेट क्लब ने पटना वीमेंस क्रिकेट लीग में रेणु इलेवन को 190 रन से हराया। नंदनी पंडित ने इस लीग का दूसरा शतक जमाया है। एक अन्य मैच में ज्योति सीसी ने आबदीन इलेवन को 20 रन से हराया।
सीएमएस बनाम रेणु इलेवन
बिहार क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर पटना जिला क्रिकेट संघ संचालन समिति के तत्वावधान में खेली जा रही इस लीग में रविवार को खेले गए मुकाबले में टॉस सीएमएस क्रिकेट क्लब ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। सीएमएस क्रिकेट क्लब ने कप्तान सुहानी शर्मा (81 रन) और नंदनी पंडित (नाबाद 129 रन) की शानदार बैटिंग की बदौलत निर्धारित 25 ओवर में दो विकेट पर 267 रन बनाये। साक्षी सिंह ने नाबाद 14 रन की पारी खेली।

जवाब में रेणु इलेवन की टीम 25 ओवर में सात विकेट पर 77 रन ही बना सकी और यह मैच सीएमएस ने 190 रन से जीत लिया। रेणु इलेवन की ओर से छाया ने 30, पुष्पा ने 11 रन बनाये। अतिरिक्त से 22 रन बने। सीएमएस की ओर से सुहानी शर्मा ने 3, राखी चंदेल ने 2 विकेट चटकाये। सुहानी शर्मा और नंदनी पंडित को संयुक्त रूप से प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर

सीएमएस : 25 ओवर में दो विकेट पर 267 रन, सुहानी शर्मा 81, नंदनी पंडित नाबाद 129, साक्षी सिंह नाबाद 14, अतिरिक्त 43, अराध्या प्रियदर्शनी 1/45, वर्षा कुमारी 1/38

रेणु इलेवन : 25 ओवर में 7 विकेट पर 77 रन, पुष्पा 11, छाया 30, ए रंजन 5, माही सिंह राजपूत 1, श्रेया प्रकाश नाबाद 6, अराध्या 2, अतिरिक्त 22,खुशी कुमारी 1/41, राखी चंदेल 2/8, सुहानी शर्मा 3/11

ज्योति सीसी बनाम आबदीन इलेवन

इस मैच में टॉस ज्योति सीसी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में नौ विकेट पर 133 रन बनाये। जवाब में आबदीन इलेवन 24 ओवर में 113 रन पर ऑल आउट हो गई। प्राची को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
ज्योति सीसी : 25 ओवर में 9 विकेट पर 133 रन, एंड्री रानी 6,शिखा सिंह 2, प्राची 13, ममत पटेल 27, संतोषी 2, मुस्कान 3, चैताली संजीत 8, प्राची नाबाद 25, रिषिका किंजल 9, अतिरिक्त 38, साक्षी ठाकुर 2/17, पूजा कुमारी 1/21, श्वेता सिंह 1/28, रितिका राज 2/32

आबदीन इलेवन : 24 ओवर में 113 रन पर ऑल आउट, सलोनी 2, खुशमांदा मंगली 1, स्नेहा 13,रितिका राज 19, सोनिया राज 4, पूजा कुमारी 7, श्वेता सिंह 4,साक्षी ठाकुर नाबाद 24, दीपांजलि रानी 5, काशवी 2, अतिरिक्त 32, शिखा सिंह 1/25, रिषिका किंजल 1/14, संतोषी 2/19, प्राची 2/30

Related posts

ऑल इंडिया रैंकिंग अंडर-16 टेनिस चैंपियनशिप शुरू, बिहारी प्लेयरों का जलवा

सुपर लीग सीनियर वर्ग: बेनतीजा रहा मैच, पटना को मिला तीन अंक

खेलों इंडिया सीनियर वूमेंस खो- खो लीग के लिए खिलाड़ी का 22 जून को मुंगेर में सिलेक्शन होगा