पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में विद्यार्थी के अमरजीत का पंजा

पटना, 26 मई। पटना जिला क्रिकेट संघ संचालन समिति के  तत्वावधान में खेली जा रही पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में रविवार यानी 26 मई को खेले गए मुकाबले में विद्यार्थी सीसी ने वैशाली सीसी को 10 विकेट से हराया।
संतपचक स्थित फतेहपुर क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में टॉस वैशाली सीसी ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया पर विद्यार्थी के अमजीत आर्यना और प्रिंस की शानदार गेंदबाजी के आगे टीम मात्र 62 रन पर 21.1 ओवर में ऑल आउट हो गई। वैशाली सीसी की ओर से तुलसी ने 20 रन बनाये।विद्यार्थी सीसी की ओर से अमरजीत आर्या ने 5 जबकि प्रिंस कुमार ने 3 विकेट चटकाये।
जवाब में विद्यार्थी सीसी ने 9.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 65 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। शाहिद ने 36 जबकि अंकित चौधरी ने 19 रन की पारी खेली। अमरजीत आर्या को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
वैशाली सीसी : 21.1 ओवर में 62 रन पर ऑल आउट तुलसी 20, यश 4,चिराग 13, प्रिंस कुमार 9, अतिरिक्त 16, प्रिंस कुमार 3/19, अमरजीत आर्या 5/13, अंकित चौधरी 1/2

विद्यार्थी सीसी : 9.5 ओवर में 65 रन पर ऑल आउट शाहिद नाबाद 36, अंकित चौधरी नाबाद 19.

Related posts

प्रो कबड्डी की तर्ज पर बिहार में होगी बिहार कबड्डी लीग फॉर मेंस

ऑल इंडिया रैंकिंग अंडर-16 टेनिस चैंपियनशिप शुरू, बिहारी प्लेयरों का जलवा

सुपर लीग सीनियर वर्ग: बेनतीजा रहा मैच, पटना को मिला तीन अंक