Home Bihar मोतिहारी में शोक-सभा का हुआ आयोजन,प्रदीप नंदन शर्मा को दी गई श्रद्धांजलि।

मोतिहारी में शोक-सभा का हुआ आयोजन,प्रदीप नंदन शर्मा को दी गई श्रद्धांजलि।

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

मोतिहारी 23 दिसंबर : बुधवार को स्थानीय गाँधी मैदान मोतिहारी में एक शोक-सभा के माध्यम से ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव दिवंगत प्रदीप नंदन शर्मा उर्फ दीपु जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।ज्ञात हो कि प्रदीप नंदन शर्मा जो “दीपु जी” के नाम से प्रसिद्ध थे का आकस्मिक निधन आज सुबह 5 बजे नई दिल्ली में हो गया।वे पिछले कुछ महीनों से कैंसर से पीड़ित थे जिसका इलाज एम्स दिल्ली में चल रहा था।अपने जमाने के एक प्रसिद्ध क्रिकेट हरफनमौला खिलाडी रह चुके वर्तमान समय मे ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव के पद को सुशोभित कर रहे थे।साथ ही साथ वे एक अच्छे इंसान के साथ-साथ एक बेहतरीन कलाकार भी थे।

मौके पर ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ज्ञानेश्वर गौतम ने श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए कहा कि प्रदीप नंदन शर्मा उर्फ दीपु जी एक नेकदिल इंसान के साथ एक अच्छे खिलाड़ी,कलाकार तो थे ही साथ ही साथ ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट को ऊँचाई तक पहुँचाने में उन्होंने अतुलनीय योगदान दिया हैं।ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के साथ-साथ जिला के सभी खिलाड़ी और खेलप्रेमियों में उनके असामयिक निधन से घोर निराशा के भाव उत्पन्न हो गया हैं।श्री गौतम ने बताया कि उनकी क्षति को पूरा तो नही किया जा सकता हैं लेकिन ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन अपने स्तर से प्रत्येक साल एक राज्यस्तरीय टूर्नामेंट का आयोजन करेगा जिससे होनेवाली आमदनी से उनके परिवार(पत्नी व उनके एकमात्र पुत्र) को यथासंभव वितीय सहायता किया जायेगा।

श्रद्धा-सुमन अर्पित करने वाले में ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजु कुमार सिंह,उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार ठाकुर,सचिव ज्ञानेश्वर गौतम,कोषाध्यक्ष मनोज कनौजिया, चीफ मैनेजर प्रकाश कुमार कन्हैया,मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन,बीसीए पैनल के अम्पायर वेदप्रकाश व मो.कुदुस वरिष्ठ खिलाड़ी धरणीधर भैया,संजय कुमार टुन्ना, शैलेंद्र मिश्र बाबा,राशिद जमाल खान,विकास वर्मा,मो आलमगीर,गुलाब खान,डॉ नवनीत कुमार सहित सैकड़ो खिलाड़ी व खेलप्रेमियों की उपस्थिति रही।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related Articles

error: Content is protected !!