कटिहार बी-डिवीजन में बरसोई क्रिकेट अकादेमी ने 281 रनो के विशाल अंतर से जीती

Khelbihar.Com।कटिहार।


कटिहार जिला क्रिकेट लीग (डिवीजन बी )के पूल-डी से आज का मैच स्पार्क XI बनाम बारसोई क्रिकेट अकादेमी के बिच खेला गया। जिसमे बारसोई क्रिकेट अकादेमी के कप्तान राजा यादव ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया !

पहले खेलते हुए बारसोई क्रिकेट अकादेमी ने 6 विकेट खोकर 381 रनो का विशाल स्कोर बनाया !
जिसके प्रमुख स्कोरर!
विवेक भगत ने शानदार 90 रन बनाए!
राजा यादव ने 61 रन बनाए!
मुकुल पासवान ने 49 रन बनाए!
जबकी रंजीत यादव ने नाबाद 66 रनो की पारी खेली !


स्पार्क XI की ओर से गेंदबाजी करते हुए!
राहुल कुमार ने 5/68 रन देकर 2 विकेट लिए !
अभिमन्यु पोद्दार ने 5/63 रन देकर 2 विकेट लिए !
जबकी आनंद और अस्मित को 1-1 सफलता मिली !


इस लक्ष्य का पीछा करते हुए स्पार्क XI की टीम मात्र 100 रनो पे आउट हो गयी !
प्रमुख स्कोरर!
अस्मित आनंद ने 41 रन बनाए !
जबकी रोहित कुमार 13 रन बनाकर नाबाद रहे!
जबकि गेंदबाजी में बारसोई क्रिकेट अकादेमी की ओर से!
नितेश यादव ने 5/10 रन देकर 3 विकेट लिए !
अमन गुप्ता ने 3/7 रन देकर 2 विकेट लिए!
राज यादव और सद्दाम हुसैन
ने 1-1 विकेट प्राप्त किए!


इस तरह बरसोई क्रिकेट अकादेमी ने इस मैच को 281 रनो के विशाल अंतर से जीत कर 2 अंक प्राप्त किये!
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बारसोई क्रिकेट अकादेमी के विवेक भगत को उनके आक्रामक 90 रनो के लिए दिया गया!
आज के मैच में निर्णायक की भूमिका दीपक जैसवाल और भरत भूषण ने निभाई! जबकि स्कोरर की भूमिका में ऋतिक सिंह रहे !!

कटिहार जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव तौसीफ अखतर ने बताया के कल का मैच पूल-ए से वाइट XI बनाम मिरचाईबाड़ी क्रिकेट क्लब के बीच डी.एस.कॉलेज मैदान पर सुबह 9 बजे से खेला जायेगा!

Related posts

सैयद मुस्ताक अली टी -20 ट्रॉफी में बिहार का हार के साथ सफर खत्म, सर्विसेज ने हराया

सीनियर महिला टी-20: पंजाब ने बिहार को 9 विकेट से हराया।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बिहार टीम के हार की हैट्रिक पूरी, केरल ने 6 विकेट से हराया