कटिहार बी-डिविजन लीग:-वाइट XI 3 वीकेट से जीत कर सेमीफइनल में प्रवेश किया

Khelbihar.com


कटिहार जिला क्रिकेट लीग (डिवीजन-बी) का दूसरा क्वार्टरफाइनल मैच बारसोई क्रिकेट अकादेमी बनाम वाइट XI के बिच डी.एस.कॉलेज के मैदान पर खेला गया! जिसमे बारसोई क्रिकेट अकादेमी के कप्तान राजा कुमार ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया ! पहले खेलते हुए बारसोई क्रिकेट अकादेमी ने 165/10 रन बनाए बनाये!
जिसके प्रमुख स्कोरर!
मुकेश पासवान ने 20 रन बनाए !
सरफ़राज़ अशरफ ने 23 रन बनाए !
अमन गुप्ता ने 15 रन बनाए !
जबकी सुरजीत सिंह ने नाबाद 60 रनो कि शानदार पारी खेली “


वाइट XI की ओर से गेंदबाजी करते हुए!
सुजीत ने 7/43 रन देकर 3 विकेट लिए !
रोहित राज ने 5/20 रन देकर 3 विकेट लिए !
मो.सवूद ने 6/22 रन देकर 1 विकेट लिए !
जबकी आकाश सिंह ने 6/30 रन देकर 2 विकेट लिए !
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए वाइट XI ने 7 विकेट खो कर 168 रन बनाये।
प्रमुख स्कोरर!
आकाश सिंह ने 28 रन बनाए !
जबकी मो.सवूद 45 रन बनाकर नाबाद रहे !
जबकि गेंदबाजी में बारसोई क्रिकेट अकादेमी की ओर से!
सुरजीत ने 7/24 रन देकर 2 विकेट लिए !
राज यादव, रंजीत यादव, नितेश, मुकुल और सरफ़राज़ ने 1-1 विकेट प्राप्त किये !


इस तरह वाइट XI ने इस मैच को 3 वीकेट से जीत कर सेमीफइनल में प्रवेश किया !
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वाइट XI के मो.सवूद को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए दिया गया!
आज के मैच में निर्णायक की भूमिका बिनय झा और अजित सिंह ने निभाई! जबकि स्कोरर कि भूमिका में राजा थे !

कटिहार जिला क्रिकेट के संयुक्त सचिव तौसीफ अख्तर ने बताया के कल का तीसरा क्वार्टरफईनल मैच स्टार राइजिंग क्रिकेट क्लब बनाम सन्नी कोल्ट्स के बीच डी.एस.कॉलेज मैदान पर सुबह 9 बजे से खेला जायेगा!

Related posts

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में प्रखर ज्ञान और तुषारकांत का शानदार शतक

सुमित्रा दयाल वनडे फाइनल वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट 7 मई को,

दो दिवसीय स्व० रणधीर वर्मा अंतर जिला सुपर लीग में गोपालगंज व पूर्णिया का मुकाबला ड्रॉ