बीसीए:-बिहार रणजी प्लयेर समर कादरी को आईपीएल में मिला मौका,

Khelbihar.Com।।पटना।।

बिहार में 18 साल बाद क्रिकेट फिर से लौटा है ,और इस साल बिहार को बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंट में भाग लेने का मौका दिया गया।विजय हजारे सहित रणजी ट्रॉफी, बीसीसीआई की सभी टूर्नामेंट में बिहार ने भाग लिया है।

बिहार के ओर से पहली बार खेल रहे बिहार के खिलाड़ी समर कादरी के लिए बहुत ही इतिहासिक दिन है ,बिहार की रणजी टॉफी प्लयेर समर कादरी को आईपील 2019 में राजस्थान रॉयल की फ्रैंचाइजी ने अपने टीम में शामिल किया ।समर कादरी राजस्थान रॉयल की टीम के हिस्सा है ।।

समर कादरी पहले झारखंड टीम से खेलते थे लेकिन जब बिहार को बीसीसीआई से रणजी ट्रॉफी सहित सारे टूर्नामेंट में खेलने का मौका दिया गया तो वह बिहार के ओर से खेलने का फैसला किया ,समर कादरी ने रणजी ट्रॉफी ,विजय हजारे ट्रॉफी सैयद ,मुस्ताक अली ट्रॉफी में अच्छे प्रदर्शन के बाद उनको दुनिया के सबसे बड़े टी-20 लीग इंडियन प्रमियर लीग में राजस्थान के टीम से मौका दिया गया।।

इससे पहले बिहार के कुछ खिलाड़ी झारखंड से आईपीएल में अपनी जगह बना चुके है ,ईशान किशन,अनुकूल रॉय ,नदीम ।।

Related posts

बीसीए मेंस सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में बेतिया ने सीतामढ़ी को हराया

बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट में करण के 165 रनों पर अंकित व अमर का अर्धशतक भारी, भोजपुर जीता।

बीसीए अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में मयंक के शतक से भागलपुर जीता