महिला वनडे लीग में बिहार महिला अंडर-23 ने पांडुचेरी को 4 विकेट से हरया।।

Khelbihar.Com।कटक।।

बीसीसीआई द्वारा रेवेंशॉव यूनिवर्सिटी ग्राउंड कटक ओडिशा में आयोजित महिला क्रिकेट अंडर -23 वनडे लीग में आज बिहार महिला अंडर -23 ने पांडुचेरी को 4 विकेट से हराया।।

टॉस बिहार ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसमें पहले खेलते हुए पांडुचेरी सिर्फ 111 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी।।जिसमे रीना 6 रन,मॉमी,रमैया महाराज 32 रन,जानकी 1 रन,पायल बाल्मीक 19,रिबिका 19 रन ,निधि 7 और रवि 7 रन बनाई।।

बिहार के ओर से गेंदबाजी में अपूर्वा को 4 विकेट,निवेदिता 3 विकेट,कुमारी ,तेजस्वी,और शनध्या वर्मा को 1-1 विकेट मिला
पांडुचेरी से मिली 112 रनों के लक्ष्य को बिहार की टीम ने 6 विकेट खो कर हासिल कर लिया ,बलेबाजी में आराध्या राज 21 रन,साना अली 20 रन,दीपा कुमारी 18 रन,आर्या 11 रन,संध्या 10 रन,सिखा सिंह 3 रन,कुमारी नाबाद 1 रन,अपूर्वा नाबाद 4 रन बनाए।।

Related posts

बीसीए सीनियर अंतरजिला क्रिकेट में सकीबूल गणि का शतक,पू. चम्पारण 6 रनों से जीता

भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी बने रूपक कुमार।

बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट प्रतियोगिता में भोजपुर की रोहतास पर रोमांचक जीत,वरुण का शतक,परवेज की कोशिश नाकाम