मोतिहारी में बैठक-अपना उल्लू सेकने के लिए धरना प्रदर्शन में शामिल कर रहे खिलाड़ियो को,

Khelbihar.com।पटना।।

आज दिनांक 24-03-19 को स्थानीय गाँधी मैदान,मोतिहारी में जिले के क्रिकेट खिलाड़ियो की एक अतिमहत्वपूर्ण बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता जिले के वरिष्ठ खिलाड़ी प्रकाश कुमार”कन्हैया” और आनंद प्रताप सिंह ने सामूहिक रूप से किया।बैठक में जिले के सैकड़ो क्रिकेट खिलाड़ियो की उपस्थिति रही।जिले में क्रिकेट से सम्बंधित हो रहे गतिविधियों पर सभी खिलाड़ियों ने गहन विचार-विमर्श किया।

बैठक के समाप्ति पर खिलाड़ियो के तरफ से सामुहिक बयान देते हुए वरीष्ठ खिलाड़ी प्रकाश कुमार “कन्हैया” और आनद प्रताप सिंह ने बताया कि हम सभी खिलाड़ियों को सिर्फ अपने भविष्य की चिंता हैं।हमे न तो बीसीए का अध्यक्ष बनाना हैं, न सचिव बनना है और न अन्य कोई पदाधिकारी का पद लेना है।हम अपना ध्यान सिर्फ और सिर्फ अपने खेल पर केंद्रित कर रहे हैं।बीसीए के होनेवाले संभावित चुनाव को देखते हुए कुछ लोग जिन्हें चुनाव लड़ना हैं या क्रिकेट की राजनीति करनी हैं वे बिहार के क्रिकेटरों को गुमराह कर रहे हैं।वैसे लोगो को क्रिकेट या क्रिकेटरों के विकास से कुछ लेना-देना नही हैं।वे लोग खिलाड़ियो को दिग्भ्रमित कर उन्हें अपना उल्लू सेकने के खातिर धरना प्रदर्शन में शामिल करा रहे हैं।

हम सभी खिलाड़ियो को ऐसे कतिपय लोगो से सजग रहने की जरूरत हैं।अगर किसी भी तरह का शिकायत या परेशानी खिलाड़ियों को हो तो वे बीसीए के द्वारा जारी हेल्प-लाइन bihar players.bca@gmail.com पर मेल के माध्यम से बीसीए को अवगत करा सकते हैं।अगर खिलाड़ियो को कोई व्यक्ति परेशान करे या किसी भी काम के लिए उनसे पैसा का माँग करे तो वे तत्क्षण इस हेल्प-लाइन के माध्यम से बीसीए को शिकायत करे तथा साथ ही साथ उन्होंने खिलाड़ियो से अपने खेल पर पूरा ध्यान देने और गुमराह करने वाले व्यक्तियों से सावधान भी रहने का आह्वान किया।

प्रीतेश रंजन,मीडिया प्रभारी
ईस्ट चम्पा. डि.क्रिकेट एसो.

Related posts

बिहार क्रिकेट संघ में फैली भ्रष्टाचार का ख़ुलासा,पूर्व और वर्तमान पदाधिकारी ने एक साथ लगाए आरोप

बीसीए गवर्निंग काउंसिल के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम के कार्य पर लगी रोक

पीडीसीए लीग में अमर सीसी के अंशुमान का शतक बेकार, आरबीएनवाईएसी जीता