बीसीए के एनुअल जेनरल मीटिंग 4 मई देखे किन मुद्दे पर होगी चर्चा।

Khelbihar.com।पटना।।

4 मई को नालंदा जिले होटल राजगीर रेसिडेंसी में होने वाले बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के एनुअल जेनरल मीटिंग का एजेंडा सभी जिला संघों को भेज दिया गया है आपको बता दे कि इस मीटिंग में पिछले साल 14 अप्रैल को हुए एजीएम की प्रोसेडिंग को कंफर्म किया जायेगा था

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव द्वारा वर्ष 2017 – 18 , 2018 – 19 का रिपोर्ट पेश करेंगे ,कोषाध्यक्ष 2017 – 18 , 2018 – 19 अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे ,ऑडिटर की पारिश्रमिक भी तय होगा ।बीसीए के लोकपाल और एथिक्स ऑफिसर की नियुक्ति या उनके कार्यकाल बढ़ाने पर मुहर लगाई जायेगी ,क्रिकेट कमेटी सहित अन्य सब कमेटियों के बनाने और उस पर मुहर लग सकती है ।।

इस में अजय नारायण शर्मा के मुद्दे पर चर्चा हो सकती है इस मुद्दे को कमेटी ऑफ मैनेजमेंट ने एजीएम को रेफर किया है।।

उपयुक्त जानकारी बीसीए के ओफ्फिसल वेबसाइट पर उपलब्ध है।।

Related posts

बीसीए सीनियर अंतरजिला क्रिकेट में सकीबूल गणि का शतक,पू. चम्पारण 6 रनों से जीता

भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी बने रूपक कुमार।

बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट प्रतियोगिता में भोजपुर की रोहतास पर रोमांचक जीत,वरुण का शतक,परवेज की कोशिश नाकाम