Home अन्य खेल आलोक मेमोरियल अंतर विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का रंगा रंग आगाज,

आलोक मेमोरियल अंतर विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का रंगा रंग आगाज,

by Khelbihar.com

Khelbihar.Com

राजधानी के पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार को आलोक मेमोरियल अंतर विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का रंगा रंग आगाज हुआ।बिहार एथलेटिक्स संघ के सहयोग से एथलेटिक्स कोचिंग सेंटर पटना के द्वारा आयोजित किया गया इस प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार एथलेटिक्स संघ के सचिव लियाकत अली, संजय कुमार (जिला खेल पदाधिकारी), एस. बी. राय (निदेशक , बी.डी.पब्लिक स्कूल), मृत्युंजय तिवारी (अध्यक्ष, बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन), ब्रज किशोर शर्मा ( सचिव, बिहार हैंडबॉल संघ), अवधेश प्रसाद (दूरदर्शन पटना), संजय कुमार (एचओडी डीएवी पटना) के कर कमलों द्वारा किया गया।

इस प्रतियोगिता में पटना के साथ बिहार के विभिन जिला के 33 विद्यालयों के कुल 387 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ मार्चपास्ट का खिताब लोयला हाई स्कूल जबकि उपविजेता बीडी पब्लिक स्कूल को दिया गया।
आयोजन समिति के अध्यक्ष मोहम्मद सालेह ने सभी अतिथियों को पुष्पगुछ देकर और शॉल ओढ़ा कर समानित किया।

कार्यक्रम शुरू होने के पहले आलोक कुमार की याद में सबों ने दो मिनट का मौन रखा और उन्हें श्रद्धांजलि दी। मंच संचालन राकेश कुमार ने किया, धन्यवाद व्यक्त आयोजन सचिव निर्मल कुमार ने किया। प्रतियोगिता के सफल संचालन बिहार एथलेटिक्स संघ के तकनीकी अधिकारी राम रत्न सिंह, सरफराज आलम, चन्दन कुमार, मुकेश कुमार, सुनील कुमार, रवि प्रकाश, अर्चना कुमारी, रानी कुमारी, और नीरज कुमार की मुख्य भूमिका रही।

आज के परिणाम इस प्रकार है
बालक -14 वर्ष  ( 600 मीटर) : प्रथम –आदित्य कुमार ( संत पौलस इंग्लिस स्कूल), द्वितीय-सूरज कुमार (एस इंटरनेशनल स्कूल गया) तृतीय-गौतम कुमार (मे फ्लावर स्कूल)
बालिका 14 वर्ष -600 मीटर : प्रथम –अंचल राज ( लोयला हाई स्कूल ), द्वितीय-रानी कुमारी ( संत पौलस इंग्लिस स्कूल) तृतीय –अंता संदिल्या( लोयला हाई स्कूल )
बालक -16 वर्ष (1000 मीटर)-प्रथम- मंटू कुमार ( इन्फेंट जीसस अकैडमी), द्वितीय- चन्दन कुमार( संत पौलस इंग्लिस स्कूल), तृतीय – रौशन लाल(( संत पौलस इंग्लिस स्कूल),
बालिका -16 वर्ष  (1000मीटर)-प्रथम –स्नेहा वर्मा (बिशप स्कोत्ट्स गर्ल्स हाई स्कूल), द्वितीय – मनीषा कुमारी( संत पौलस इंग्लिस स्कूल), तृतीय- शिवांगी चौहान (लोयला हाई स्कूल)
बालक -14 वर्ष  ( गोला फेक) -प्रथम –शुभम (लोयला हाई स्कूल), द्वितीय-दीपक कुमार (इन्फेंट जीसस अकैडमी), तृतीय-हर्षित कुमार (डॉ डी वाई पाटिल  स्कूल)
बालिका 14 वर्ष -( गोला फेक) : प्रथम –निधि मेहता  ( एस.एस.ऍम हाई स्कूल  ), द्वितीय-अरुणिमा( ओपन माइंडस दानापुर) तृतीय –अनन्या प्रताप (डॉ डी वाई पाटिल  स्कूल)
बालक -16 वर्ष (गोला फेक): प्रथम- नवनीत कुमार ( बी.डी. पब्लिक स्कूल), द्वितीय- अभिनव कुमार, तृतीय– अभिषेक कुमार (संत पौलस इंग्लिस स्कूल),
बालिका -16 वर्ष  (गोला फेक) : प्रथम –आश्मी कुमारी  (बाल विद्या निकेतन ), द्वितीय – दिव्या सिंह( एन.डी.ए), तृतीय- अर्पणा गुप्ता  (बी.डी.पब्लिक स्कूल)

इसकी पूरी जानकारी खेलबिहार न्यूज़ को ईमेल कर दी गयी।आप भी अपना न्यूज़ हमे भेज सकते है व्हाट्सएप्प 9123473681 पर।।

Related Articles

error: Content is protected !!