BCA News:- अंडर-16 टूर्नामेंट अब 15 मई से ,देखे अपने जिला का मैच,

Khelbihar.com

पटना । बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित की जा रही श्यामलाल सिन्हा अंडर – 16 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए शेड्यूल जारी कर दिया जिसमे बताया गया है कि 15 मई से शुरू होगा आपको बता दे कि इससे पहले जो लिस्ट जारी की गई थी वह 10 मई से शुरू हो रही थी ।।इसमें पूरे बिहार को पांच जोनों के दो पूर्लो में बांटा गया है ।

जो इस प्रकार से है :-

सेंट्रल जोन पूल एः मुंगेर 15 मई – जहानाबाद बनाम वैशाली। 16 मई : पटना बगाम मुंगेर। 17 मई : जहानाबाद बनाम पटना। 18 मई : वैशाली बनाम मुंगेर। 19 मई : पटना बनाम वैशाली ।20 मई : जहानाबाद बनाम मुंगेर ।।

सेंट्रल जोन पूल बी : मेजबान शेखपुरा 15 मई : नालंदा बनाम लखीसराय 16 मई : नवादा बगाम शेखपुरा 17 मई : नवादा बनाम नालंदा 18 मई : शेखपुरा बनाम लखीसराय 19 मई : नालंदा बनाम शेखपुरा 20 मई : नवादा बनाम लखीसराय

साउथ जोन पूल बी : मेजबान बक्सर 29 मई : भोजपुर बनाम अरवल 30 मई : बक्सर बनाम अरवल 31 मई : भोजपुर बनाम बक्सर साउथ जोन पूल चैंपियनशिप : 02 से 03 जून

वेस्ट जोन पूल : मेजबान पश्चिमी चंपारण 15 गई : सीतागढ़ी बनाग शिवहर 16 मई : पश्चिमी चंपारण बनाम ईस्ट चंपारण 17 मई : पश्चिम चंपारण बनाम सीतामढ़ी 18 मई : पूर्वी चंपारण बनाम शिवहर 19 मई : पश्चिम चंपारण बनाम शिवहर 20 मई : ईस्ट चंपारण बनाम सीतामढ़ी

वेस्ट जोन पूल बी : मेजबान गोपालगंज 18 गई : सारण बनाग सीवान 19 मई : सीवान बनामगोपालगंज 20 मई : गोपालगंज बनाम सारण 22 से 23 मई : वेस्ट जोन पूल चैंपियन

ईस्ट जोन पूल ए : मेजबान बांका 15 मई : खगड़िया बनाम भागलपुर 16 मई : जमुई बनाम बांका 17 गई : खगड़िया बनाग बांका 18 मई : जमुई बनाम भागलपुर 19 मई : भागलपुर बनाम बांका 20 मई जमुई बनाम खगड़िया

ईस्ट जोन पूल बी : मेजबान पूर्णिया 15 मई : किशनगंज बनाम कटिहार 16 मई : पूर्णिया बनाम अररिया 17 मई : कटिहार बनाम अररिया 18 गई : पूर्णिया बनाग किशनगंज 19 मई : कटिहार बनाम पूर्णिया 20 मई : किशनगंज बनाम अररिया 22 से 23 मई : ईस्ट जोन पूल चैंपियनशिप

इसकी जानकारी बीसीए ने अपनी ओफ्फिसल वेबसाइट पर जी है ज्यादा जानकारी के लिए PDF यहां से डाऊनलोड करे:-https://biharcricketassociation.in/doc/Notice_file/under%2016th%20tournament.pdf

Related posts

बीसीए सीनियर अंतरजिला क्रिकेट में सकीबूल गणि का शतक,पू. चम्पारण 6 रनों से जीता

भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी बने रूपक कुमार।

बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट प्रतियोगिता में भोजपुर की रोहतास पर रोमांचक जीत,वरुण का शतक,परवेज की कोशिश नाकाम