टैलेंट क्रिकेट लीग अंडर-16 के पहले मैच में हर्ष वर्धसन के पंच(5विकेट) से जीती कैम्ब्रिज किंग ।

Khelbihar.com

पटना : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के दिशा निर्देश पर आयोजित संजय गांधी स्‍टेडियम में टैलेंट क्रिकेट लीग फॉर अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन के पहले मैच में शानदार आगाज करते हुए कैम्ब्रिज किंग ने पटना पैंथर्स को 9 विकेट से हरा दिया।।आज के मुख्य अतिथि के रूप के सबाक्रीम तथा नियो फिटनेस जिम मैनेजर डॉ. सुप्रिया उपस्थित थे।।

पहले मैच का टॉस पटना पैंथर्स ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसमें पूरी टीम सिर्फ 17 ओवर खेल कर 74 रन पर सिमट गई जिसमे 21 रन एक्स्ट्रा थे।इवान राज एक मात्र खिलाड़ी जिन्होंने दहाई अंक तक पहुचा लेकिन सिर्फ 12 रन बनाए,निशान्त 7 रन,रामानुजन 7 रन बनाए।। गेंदबाजी करते हुए कैम्ब्रिज किंग के हर्ष वर्धसन ने घातक गेंदबाजी की 5 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 5 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए, शांतनु 2 और निशान्त को 1 विकेट मिला।।

75 रनों के छोटे से स्कोर को कैम्ब्रिज किंग की टीम सिर्फ 7.5 ओवर में 1 विकेट खो कर हासिल कर लिया जिसमे यस सिंह 8,आदित्या 26 और शांतनु 22 रन बनाए।पटना पैंथर्स के सिर्फ रूपेश रंजन सफल रहे और 1 विकेट निकाले।कैम्ब्रिज किंग के हर्ष वर्धसन मैन ऑफ द मैच मिला।।

Related posts

बिहार क्रिकेट संघ में फैली भ्रष्टाचार का ख़ुलासा,पूर्व और वर्तमान पदाधिकारी ने एक साथ लगाए आरोप

बीसीए गवर्निंग काउंसिल के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम के कार्य पर लगी रोक

बिहार राज्य कबड्डी संघ का चुनाव संपन्न,अपूर्वा सुकांत बने अध्यक्ष, विपुल कुमार सिंह सचिव