द्वितीय सुमित्रा दयाल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में मिथिला फाइटर और पठान द रॉकर्स जीती।।

Khelbihar.com

पटना। मोइनुल हक स्टेडियम स्थित क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार में चल रहे द्वितीय सुमित्रा दयाल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को खेले गए मैचों में मिथिला फाइटर और पठान द रॉकर्स ने अपने-अपने मैच जीती।मिथिला फाइटर ने बालाजी प्रोपर्टी को छह और पठान द रॉकर्स ने रियलाइज रॉकर्स को एक विकेट से हराया।

पहले मैच में बालाजी प्रोपर्टी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.3 ओवर में मात्र 76 रनों पर ऑल आउट हो गई। जिसमे सोनिया राज 13 रन ,अतिरिक्त 51 रन रहा।गेंदबाजी में के मिथिला फाइटर के दिव्यांशी 4,निवेदिता 2 विशलक्षी 2 विकेट मिला।।

जवाब में मिथिला फाइटर ने 8.4 ओवर में चार विकेट पर 80 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।जिसमे ममता 30 रन, आकांक्षा 15, अतिरिक्त 21 रन रहा। बालाजी प्रोपर्टी इंद्राणी 3 विकेट लिए।मिथिला फाइटर के दिव्यांशी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

दूसरे मैच में रियलाइज रॉकर्स ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 5 विकेट पर 102 रन बनाये। जिसमे सुप्रिया 13 रन, निशिता 10 रन, अतिरिक्त 50 रन रहा।गेंदबाजी में श्रद्धा ,हर्षिता को 2- 2 विकेट, अंकिता यादव 1 विकेट मिला।।

जवाब में पठान द रॉकर्स ने 14.3 ओवर में 9 विकेट पर 106 रन बना ली जिसमे हर्षिता ने नाबाद 46 रन , श्रद्धा 14 रन, अतिरिक्त 24 रन रहा। गेंदबाजी में सुधा 5 दिव्यादीप 3 विकेट मिला।। हर्षिता को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

Related posts

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में प्रखर ज्ञान और तुषारकांत का शानदार शतक

सुमित्रा दयाल वनडे फाइनल वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट 7 मई को,

दो दिवसीय स्व० रणधीर वर्मा अंतर जिला सुपर लीग में गोपालगंज व पूर्णिया का मुकाबला ड्रॉ