अंडर-23 ज़ोनल ट्रायल रविवार को चार जोन में शुरू,देखे किस जिले का ट्रायल है।

Khelbihar.com

पटना: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के U-23 जोनल टीम के चयन के लिए पूर्वी ज़ोन में कटिहार, पश्चिमी ज़ोन में मोतिहारी, साउथ ज़ोन में सासाराम और सेंट्रल ज़ोन में नवादा में नौ जून को  ट्रायल होगा , जबकि नार्थ ज़ोन के लिए 10 जून को बेगुसराय में ट्रायल होगा ।। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के टुर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन राजेश कुमार सिंह ने बताया

देखे कौन सा डिस्ट्रिक कौन जोन में ट्रायल देंगे

पूर्वी ज़ोन में होने वाले ट्रायल में जमुई , बांका , खगड़िया , कटिहार , किशनगंज, भागलपुर , पूर्णिया और अररिया , पश्चिमी ज़ोन में होनेवाले ट्रायल में पूर्वी चंपारण , पश्चिमी चंपारण , सीतामढ़ी , शिवहर  , गोपालगंज , सारण और सिवान।।

,साउथ ज़ोन में होने वाले ट्रायल में रोहतास , कैमूर , बक्सर , अरवल , भोजपुर , औरंगाबाद और गया ,

सेन्ट्रल ज़ोन में होने वाले  ट्रायल में पटना , वैशाली , जहानाबाद,  नवादा, नालंदा , मुंगेर , लखीसराय और शेखपुरा नार्थ ज़ोन के लिए होने वाले ट्रायल में मुज़फ्फरपुर , बेगुसराय , सुपौल , समस्तीपुर , दरभंगा , मधेपुरा और सहरसा जिला के खिलाडी भाग लेंगे

यह ट्रायल सुबह आठ बजे प्रारम्भ होगा , खिलाडियों को अपना सभी प्रमाण पत्र और हाल का लिया हुआ पासपोर्ट साइज़ का फोटो लेकर ट्रायल केंद्र पर संयोजक को रिपोर्ट करना है .

Related posts

बीसीए गवर्निंग काउंसिल के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम के कार्य पर लगी रोक

पीडीसीए लीग में अमर सीसी के अंशुमान का शतक बेकार, आरबीएनवाईएसी जीता

दो दिवसीय स्व० रणधीर वर्मा अंतर जिला सुपर लीग में गोपालगंज लक्ष्य से 91 रन दूर