एसके लड्डू अंडर-15 क्रिकेट:-वीर कुँवर सिंह स्पोर्ट्स एकेडमी 88 रनों से जीती।।

Khelbihar.com

पटना।। राजधनी के सी.आई.एस. एफ मैदान में खेले जा रहे एस के लड्डू मेमोरियल अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को अमन राज के अर्धशतकीय पारी 64 रनों की शानदार पारी रही जिससे वीर कुँवर सिंह स्पोर्ट्स ने सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी 88 रनों से हरया।।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वीर कुँवर सिंह स्पोर्ट्स एकेडमी ने 19.4 ओवर में 177 रन 10 विकेट खो कर बनाया जिसमे अमन राज की शानदार अर्दश्तकीय पारी 64 रन,शशि 24 और आयुष राज 15 रन बनाए।गेंदबाजी करते हुए सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी के कुमार जयवर्धन को 3,नृतेश यादव को 2 ,स्वराज राठौड़ ,विकाश,रोहित तीनो को एक-एक विकेट मिला।।

वीर कुंवर सिंह के अमन राज पुरुस्कार देते हुए।।

178 रनों के लक्ष्य को पाने उतरी सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी टीम पूरे 25 ओवर में 8 विकेट पर सिर्फ 89 रन ही बना सकी और इस मैच को 88 रनों से गया दी।बलेबाजी में शुभम सिंह 23 और अभिषेक 12 रन बनाए बाकी कोई भी बलेबाज दहाई तक।नही बना सके।।गेंदबाजी करते हुए वीर कुँवर सिंह स्पोर्ट्स एकेडमी के धन्नाजय कुमार और विकाश यादव को 2-2 विकेट तथा कन्हैया,अमन राज,ज़ुफ्फिकर और अंकित राज सभी को 1-1 विकेट मिला।।
आज के मैच का मैन ऑफ द मैच वीर कुंवर सिंह स्पोर्ट्स एकेडमी के अमन राज को शानदार अर्धशतकीय पारी 64 रन के लिए एकॉन इंजीकोन के एम डी अरुण सिंह ने दिया ।

Related posts

कार्य पर रोक के बाद BCL के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम ने BCA के एथिक ऑफिसर को किया मेल,

बिहार क्रिकेट संघ में फैली भ्रष्टाचार का ख़ुलासा,पूर्व और वर्तमान पदाधिकारी ने एक साथ लगाए आरोप

बीसीए गवर्निंग काउंसिल के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम के कार्य पर लगी रोक