इवेंटिना अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट 21जून से पटना में।
Khelbihar.com
पटना। रुद्रा इवेंट के तत्वावधान में 21 जून से राजधानी के एलबीएस क्रिकेट एकेडमी के टर्फ विकेट पर इवेंटिना अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है इसकी जानकारी आयोजन अध्यक्ष शिबू कुमार ने खेलबिहार को दी।
आगे बताया कि टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को मैच के समय जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड लेकर आना होगा साथ ही वजन और लंबाई मिला कर 105 अंक होना अनिवार्य होना होगा।सारे मैच अनुभवी अंपायरों की देखरेख में खेले जायेंगे।

आयोजन सचिव ने बताया कि विजेता व उपविजेता टीम को शील्ड और प्रतिदिन मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार स्वरुप मोमेंटो दिये जायेंगे। इसके अलावा बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर, बेस्ट विकेटकीपर, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी पुरस्कार दिया जायेगा।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने को इच्छुक टीमें मोबाइल नंबर 9122777765 और 9708218182 पर संपर्क कर सकते हैं। भाग लेने की अंतिम तिथि 15 जून है।।