स्कूल प्रीमियर लीग:-जीएनआईओटी ब्लास्टर और जेपी बिग पैंथर जीती।।

Khelbihar.com

पटना।। मैन्युल हक़ स्टेडियम के बाहरी परिसर में आयोजित आईटीआई स्कूल प्रीमियर लीग में आज दो मुकाबला हुआ जिसमें जेपी बिग पैंथर ने ग्लोकल यूनिवर्सिटी टाइटंस को 38 रनों से तथा जीएनआईओटी ब्लास्टर ने आईआईएमटी थंडर बोल्ट को 8 विकेट से हराया।।

पहले मैच में टॉस जीतकर ग्लोकल यूनिवर्सिटी की टीम ने पहले गेंदबाजी चुनी, पहले बल्लेबाजी करते हुए जेपी बिग पैंथर की टीम 20 ओवर में 4 विकेट पर 170 रन बनाए जिसमे रोहन झा 52, देवांश अश्वल 38,सौरव 22 रन बनाए।गेंदबाजी करते हुए प्रज्ज्वल ,गोलू और अनुराग को एक-एक विकेट मिला।।

171 रनों के जबाब में ग्लोकल यूनिवर्सिटी की टीम 17.4 ओवर में 132 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी।जिसमे सिद्धार्थ सुमन 49 रन,और हनुमंत ने 10 रन ,रॉकी रौशन 10 रन ,गेंदबाजी में दिप प्रकाश,सौरभ को 3-3 तथा देवांश 2 ,सुमित सिंह को 1 विकेट मिला।मैन ऑफ द मैच दिप प्रकाश को मिला।।

दूसरे मैच में आईआईएमटी की टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 122 रन बनाए जिसमे अमन 42 रन,रोहित 24 रन बनाए।गेंदबाजी में साहिल,राजवीर,राहुल,सौरभ और गौरव को एक-एक विकेट मिला।।


जबाब में जीएनआईओटी ब्लास्टर की टीम 16.4 ओवर में 2 विकेट पर 123 रन बनाकर मैच जीत लिया जिसमे गौरव का अर्दश्तक 60 रन,ऋषव 20 रन बनाए।गेंदबाजी में रितेश कुमार और रितिक राज को 1-1 विकेट मिला।।मैन ऑफ द मैच गौरव कुमार को मिला।।

Related posts

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में प्रखर ज्ञान और तुषारकांत का शानदार शतक

सुमित्रा दयाल वनडे फाइनल वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट 7 मई को,

दो दिवसीय स्व० रणधीर वर्मा अंतर जिला सुपर लीग में गोपालगंज व पूर्णिया का मुकाबला ड्रॉ