महिला कब्बडी चैम्पियशिप पर उठे सवाल क्या पूरे बिहार में सिर्फ 8 टीम ही है?

Khelbihar.com

पटना: बिहार राज्य कबड्डी संघ द्वारा आयोजित 43वॉ महिला कब्बडी चैम्पियनशिप करवाया गया, जिसमे संपूर्ण बिहार से मात्र 8 टीमे ही भाग लिया ऐसा क्यू??? वह बहुत ही दैनिय स्थिति है,बिहार के कई जिलो मे महिला कब्बडी खिलाड़ि है जो आपनी प्रतिभा को देखा सकती हैं, आखिर संपूर्ण बिहार के हर कोने से महिला खिलाडी आने मे असमर्थ नही सब, आने को खेलने को व्याकुल हैं मगर बिहार राज्य कबड्डी संघ ने आज अस्पष्ट यह साबित कर दिया है कि हम जो चाहेंगे वही होगा।

कब्बडी एसोसिएशन बिहार के अध्यक्ष शैलेश कुमार, सचिव मुकेश कूमार जो बिहार राज्य मे कब्बडी कोच के रूप में बिहार राज्य कबड्डी संघ मे आपना योगदान दे चुके हैं ।ऊन्होने बहूत दूख व्यक्त किया कि आज बिहार राज्य कबड्डी संघ दौरा आयोजित 43वॉ स्टेट कब्बडी चैम्पियनशिप केबल दिखवा मात्र है, जो अस्पष्ट दिखाई दे रहा हैं कि ईतने बडे राज्य मे मात्र 8.टीमे ही भाग ले रही हैं कैसे? वह बहूत बडा सोचने वाला बात है,और बिहार राज्य मे महिला कब्बडी खिलाडी बहूत है, परन्तु ऊनको नजर आन्दाज कर दिया गया है।

दूसरी तरफ कब्बडी ऐशियोसन बिहार के अध्यक्ष शैलेश कुमार ने यह बताया कि बिहार राज्य कबड्डी संघ को बिहार सरकार के दौरा हर संम्भव संपूर्ण मदद मिलता आ रहा हैं, और जो कि खूद कला, संस्कृति ,खेल, विभाकिबमे मैने RTI से मागे हुए जबाब मे सारा ब्यौरा हमारे पास है, ईसके बाद बिहार पुल निर्माण विभाग दौरा भी ईनको आथ्रिक सहायता मिलता हैं फिर भी ऐसा क्यू मात्र बिहार के 8 ही जिला ही भाग लिया या ईनके बाकी जिला के सचिव सो रहे हैं, या महिला खिलाड़ियों के खेल का ऊतना महत्वपूर्ण नहीं समझ रहे हैं।।

क्या बिहार राज्य कबड्डी संघ केवल आपने आपको सता मे बनाऐ रखना चाह रही हैं, बस बाकी ऊनको बिहार सरकार सब दे ही रहा हैं ,जो आपने है खेलेगे बाकी बस आपने भविष्य को लेकर रोवेगे ।ईसके बाद एशियन गोल्ड मेडलिस्ट महिला खिलाड़ी स्मिता कुमारी ने दूख वक्त करते हुए कहा कि हम महिला खिलाड़ियों के लिए यह बहूत दुख की बात है कि संपूर्ण बिहार मे महिला खिलाड़ियों को कोई चमत्कार ही आगे बठा सकता हैं नही तो ऐसे ही सिलसिले वार चलता रहेगा।कबड्डी ऐशियोसन के संयुक्त सचिव सतोष कूमार ने कहा हम जल्द ही बिहार राज कबड्डी संघ के खिलाफ खेल मंत्री से मिलकर जानकारी देगे।

Related posts

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में प्रखर ज्ञान और तुषारकांत का शानदार शतक

सुमित्रा दयाल वनडे फाइनल वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट 7 मई को,

दो दिवसीय स्व० रणधीर वर्मा अंतर जिला सुपर लीग में गोपालगंज व पूर्णिया का मुकाबला ड्रॉ