देखिये धोनी के संन्यास पर उनके माता-पिता ने क्या कहा?क्लिक कर देखे

Khelbihar.com

रांची।। जानकारी मिली कि कोच और धोनी का परिवार उनके संन्‍यास के बारे में क्‍या सोच रहा है।गुरु पूर्णिमा के दिन केशव बैनर्जी से पूछा गया कि एमएस धोनी से मुलाकात हुई तो उन्‍होंने कहा, ‘वह (माही) घर पर नहीं था। उसके माता-पिता से मिले। हमारे बीच मस्‍ती-मजाक हुआ। मैंने कहा कि अभी धोनी को संन्‍यास नहीं लेना चाहिए। उसे एक साल और खेलना चाहिए। वह अगर अगले साल ऑस्‍ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्‍ड कप तक खेलेगा तो अच्‍छा है। धोनी में अभी क्रिकेट बाकी है। वह फिट है।

कोच से जब पूछा गया कि महेंद्र सिंह धोनी के माता-पिता संन्‍यास के बारे में क्‍या सोचते हैं? तो उन्‍होंने कहा, ‘वह नहीं चाहते कि अब धोनी खेले। उसके माता-पिता चाहते हैं कि धोनी को अब खेलना छोड़ देना चाहिए।’ कोच ने बताया कि उनके माता-पिता उम्रदराज हैं, इसलिए चाहते हैं कि घर व संपत्ति का ध्‍यान बेटा ही रखे।

Related posts

सी के नायडू U-23: दूसरी पारी में बिहार के आयुष का नाबाद शतक,बिहार को1 रन की बढ़त

सी के नायडू U-23: सूर्यवंशी व आयुष के अर्धशतक के वावजूद पहली पारी में बिहार 195/9

बारिश की खलल से सीके नायडू U-23 बिहार और हरियाणा का मैच ड्रॉ, बिहार मिले 3 अंक