86 वीं ओपेन बिहार एथेलेटिक्स चैम्पियशिप 26 जुलाई से शुरू, देखे ख़बर

Khelbihar.com

पटना।। 86 वीं ओपेन बिहार एथेलेटिक्स चैम्पियशिप प्रतियोगिता की शुरआत कल 26 जुलाई को पाटलिपुत्र परिसर के आउटडोर कंकड़बाग में होने जा रहा है यह प्रतियोगिता 26 से 28 जुलाई तक चलेगी ।इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है।।

इस प्रतियोगिता का उद्धघाटन माननीय श्री गुप्तेश्वर पांडेय (जी.डी.पी बिहार) के द्वारा किया जाएगा।। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में एशियन हॉकी फेडरेशन के उपाध्यक्ष सह सचिव बिहार ओलंपिक संघ के सचिव मो मुस्ताक अहमद उपस्थित रहेंगे।।

इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए बिहार पुलिस एवं विभिन्न जिलों के तकनीकी पदाधिकारीयो की मदद ली जाएगी।यह प्रतियोगिता इंटरनेशनल ऑफिसिल शम्स तौहीद और फेडरेशन टेक्निकल ऑफिसिल नीरज कुमार की देख रेख में शुरू होगी।।

इस प्रतियोगिता सुबह 8 बजे से शुरू होगी और इसका उद्धघाटन शाम 4 बजे होगा।इसकी जानकारी बिहार एथेलेटिक्स संघ के सचिव लियाक़त अली ने दी।

Related posts

कार्य पर रोक के बाद BCL के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम ने BCA के एथिक ऑफिसर को किया मेल,

बिहार क्रिकेट संघ में फैली भ्रष्टाचार का ख़ुलासा,पूर्व और वर्तमान पदाधिकारी ने एक साथ लगाए आरोप

बीसीए गवर्निंग काउंसिल के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम के कार्य पर लगी रोक