पाँच दिवसीए राज्य स्तरीय कबड्डी व कुश्ती कैम्प बाढ के जलगोबिंद मठ पर बुधवार से शुरू

Khelbihar.com

पटना।। पाँच दिवसीए राज्य स्तरीय कबड्डी व कुश्ती कैम्प बाढ के जलगोबिंद मठ पर बुधवार से शुरू किया गया जिसका बिधिवत तरीके से शुभारंभ किया गया ।

मठ के मठधिश मननीये श्री गजेन्द्र दास महराज उद्घाटन किये अतिथी मे राजेश कुमार राजू विजेपी उपाध्यक्ष बाढ जिला ,सदानंद प्रसाद ,सद,भावना खेल कूद अकादमी के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह का स्वागत भाषण के संस्था के संरक्षक श्री राणा सिंह चौहान मुख्य अतिथी रहे कार्यक्रम के संचालन राणा उदय सिंह किए।।

वंही सभी अतिथियो को पुष्प व अन्ग्वास्त्र संस्था के सचिव और olympiad ओलम्पियाड एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव धीरज सिंह चौहान ने किया ।

यह पाँच दिवसीए प्रशिक्षण सिविर मे छैनीत खिलाडी को 8 से 10 अगस्त तक चलने बाले राष्ट्रिये प्रतियोगीता मे ये खिलाडी भाग लेगी ।यह बिहार का प्रतिनिधित्व करेगी।
इसमे बिहार के ओर से कबड्डी ,कुश्ती ,दौड एव कई अन्य खेल भी सामिल है।

Related posts

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में प्रखर ज्ञान और तुषारकांत का शानदार शतक

सुमित्रा दयाल वनडे फाइनल वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट 7 मई को,

दो दिवसीय स्व० रणधीर वर्मा अंतर जिला सुपर लीग में गोपालगंज व पूर्णिया का मुकाबला ड्रॉ