कश्मीर पहुँच लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र सिंह धोनी ने संभाली कमान,

Khelbihar.com

Patna:भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और सेना के मानद लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र सिंह धोनी ने कश्मीर में सेना के साथ दो हफ्ते की अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है. धोनी पैराशूट रेजीमेंट की 106 पैरा टेरिटोरियल आर्मी बटालियन का हिस्सा हैं.

उनकी तैनाती 31 जुलाई से 15 अगस्त तक आरआर की विक्टर-फोर्स में हुई है. ट्रेनिंग शुरू होने के बाद गुरुवार को उनका एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वे अपने दल के साथियों के साथ दिखे रहे हैं

इस तस्वीर में धोनी के हाथ में एक बैट है जिस पर वे अपना आटोग्राफ देते हुए नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि धोनी जिस रेजीमेंट का हिस्सा हैं उसमें करीब 700 सैनिक शामिल है. धोनी इस रेजीमेंट के साथ रहकर दिन-रात की शिफ्ट में ड्यूटी करेंगे.

Related posts

सी के नायडू U-23: दूसरी पारी में बिहार के आयुष का नाबाद शतक,बिहार को1 रन की बढ़त

सी के नायडू U-23: सूर्यवंशी व आयुष के अर्धशतक के वावजूद पहली पारी में बिहार 195/9

बारिश की खलल से सीके नायडू U-23 बिहार और हरियाणा का मैच ड्रॉ, बिहार मिले 3 अंक