बीसीए पर सवाल उठने के बाद हेमचंद सिरोही को बीसीए ने लोकपाल से हटाया,देखे ख़बर

Khelbihar.com

पटना।। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन एक बार फिर आया सबलो के घेरे में दरसल बिहार क्रिकेट संघ की चुनाव की तिथि जारी कर दी गयी है जो 10 सितंबर को होने वाली है। पर सवाल इस लिए नही उठे थे बल्कि इस बार फिर बिहार क्रिकेट संघ के नई ऑफिसिल वेबसाइट को लेकर उठे थे।

वेबसाइट में सुधार के पहले की तस्वीर जिसमे सिरोही लोकपाल के रूप में थे

सवाल था कि अवकाशप्राप्त आईएएस सह बिहार के पूर्व चुनाव आयुक्त हेमचंद सिरोही बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी हैं या लोकपाल, क्योकि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के आगामी चुनाव के चुनाव अधिकारी भी हैं और दूसरी ओर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की नई ऑफसियिल बेवसाइट पर उन्होंने लोकपाल के रूप में बताया जा रहा था।

वेबसाइट में सुधार करने के बाद लोकपाल से सिरोही को हटा एथिक ऑफिसर को प्रभार दिया गया।।

लेकिन बीसीए ने अपने नई ऑफिसिल वेबसाइट में लोकपाल के रूप में दिख रहे श्री सिरोही का नाम हटा दिया है और जब तक नई लोकपाल की नियुक्ति नही होती एथिक ऑफिसर को लोकपाल का प्रभार दिया गया है।।

लेकिन अब भी बेवसाइट पर विनय क्रमशील का कहीं जिक्र तक नहीं है लेकिन चुनाव की अधिसूचना उनके हस्ताक्षर से जारी है जिसमें उन्हें ज्वायंट इलेक्ट्रॉल ऑफिसर, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन बताया गया है।।

Related posts

बीसीए मेंस सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में बेतिया ने सीतामढ़ी को हराया

बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट में करण के 165 रनों पर अंकित व अमर का अर्धशतक भारी, भोजपुर जीता।

बीसीए अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में मयंक के शतक से भागलपुर जीता