अखिल बिहार शतरंज संघ की वार्षिक आम सभा सम्पन्न, लिये गए कई महत्वपूर्ण निर्णय,देखे

Khelbihar.com

पटना।। अखिल बिहार शतरंज संघ की वार्षिक आम सभा-2019 की बैठक आज पटना के फ्रेजर रोड स्थित युवा आवास में सम्पन्न हुई। आमसभा के इस बैठक की अध्यक्षता अखिल बिहार शतरंज संघ के अध्यक्ष श्री दलजीत खन्ना ने किया।

इस आम सभा की बैठक में संघ के सचिव धर्मेंद्र कुमार ने गत वर्ष की गतिविधियों और वार्षिक आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया जिसे आम सहमति से उपस्थित सदस्यों ने पारित कर दिया । साथ ही इस बैठक कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए। इस बैठक में चार शतरंज अकादमियों  की सम्बद्धता को आमसभा से स्वीकृति मिल गई।

राज्य के सबजूनियर स्तर के खिलाड़ियों के लिये विशेष शतरंज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, युवा शतरंज खिलाड़ियों को तकनीकी रूप से शतरंज प्रशिक्षण देने हेतु नर्चर जैसी संस्था के साथ मिलकर काम करना, लड़कियों के लिए “स्मार्ट गर्ल” रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन जैसे कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए। 


इस बैठक में अखिल बिहार शतरंज संघ के अध्यक्ष
दिलजीत खन्ना, मानद सभाध्यक्ष गनवन्त मल्लिक,उपाध्यक्ष सर्वश्री राजेन्द्र सिंह,अजित कुमार नयन,मनीष कुमार,जय प्रकाश सिन्हा, सचिव धर्मेन्द्र कुमार ,कोषाध्यक्ष अमरंजय दुबे,संयुक्त सचिव सर्वश्री नन्दकिशोर, हिमांशु कुमार,विपल सुभाषी, शिवप्रिय भारद्वाज,शशिनन्द कुमार, के अतिरिक्त संजय जायसवाल , राजेश कुमार , मनोज वर्मा एवं विक्की आनंद,विप्लव रणधीर,दीपक कुमार,राकेश रंजन,बी एम पी वर्मा,दिलीप भगत , जगदीप नारायण  , वेद प्रकाश,राहुल कुमार,अमृत साजन,इकबाल आलम समेत कई जिलों के अधिकारी एवं शतरंज अकादमीयों के प्रतिनिधि उपस्थित थें।

Related posts

बिहार क्रिकेट संघ में फैली भ्रष्टाचार का ख़ुलासा,पूर्व और वर्तमान पदाधिकारी ने एक साथ लगाए आरोप

बीसीए गवर्निंग काउंसिल के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम के कार्य पर लगी रोक

बिहार राज्य कबड्डी संघ का चुनाव संपन्न,अपूर्वा सुकांत बने अध्यक्ष, विपुल कुमार सिंह सचिव