बीसीए मतदाता सूची सम्बंधित विवादों की सुनवाई की तिथि को बढाया गया: सिरोही

Khelbihar.com

पटना : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी हेम चन्द्र सिरोही ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा है की मतदाता सूची  संबधित शिकायतों को सुनने और उसके निपटारा करने की तिथि को 18 अगस्त तक बढाया जा रहा है।।

जारी विज्ञप्ति में श्री सिरोही ने कहा है की मतदाता सूची सम्बंधित मिल रही शिकायतों की सुनवाई 18 अगस्त को मेरे द्वारा की जाएगी तथा उसी दिन मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा.

श्री सिरोही ने संयुक्त चुनाव अधिकारी को अधिकृत करते हुए कहा है की 17 अगस्त को दिन के एक बजे तक  शिकायतों को स्वीकार करें,  बशर्ते ये सभी शिकायते माननीय नैतिक अधिकारी बीसीसीआई , मुंबई और माननीय नैतिक अधिकारी बीसीए , पटना के द्वारा तय किये गए प्रक्रिया के अनुरूप हो. 18 अगस्त के बाद के सभी चुनावी कार्यक्रम के  पूर्व निर्धारित तिथियों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.चुनाव अधिकारी हेम चन्द्र सिरोही के निर्देश पर जारी.

Related posts

बीसीए गवर्निंग काउंसिल के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम के कार्य पर लगी रोक

पीडीसीए लीग में अमर सीसी के अंशुमान का शतक बेकार, आरबीएनवाईएसी जीता

दो दिवसीय स्व० रणधीर वर्मा अंतर जिला सुपर लीग में गोपालगंज लक्ष्य से 91 रन दूर