जूनियर राष्ट्रीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में बिहार ने जीते 40 पदक,सम्मानित हुए कोच,खिलाडी।

Khelbihar.com

पटना।। जूनियर राष्ट्रीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता से जीत कर आए सिवान के 12 खिलाडी एवं कोच सीवान ज0 पर पहुचने पर संरक्षक डा0 राजा प्रसाद एवं अध्यक्ष लेवेन्द्र गुप्ता ने पूष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता ने खूशी जाहीर करते हुए कहा कि जहा पूरे विहार में40 पदक हासिल किया है तो वही केवल के खिलाडी 20 पदक हासिल सीवान के नाम किया है, सचिव मनीष तिवारी ने कहा खिलाडीयो ने काफी मेहनत किया है तभी यह परिणाम प्राप्त हुआ है,

संरक्षक प्रो० डा0 राजा प्रसाद ने कहा कि बहुत खूशी की बात है कि हमारे खिलाडी विहार में अव्वल दर्जे के है, इनके प्रोत्साहन के लिए एक सम्मान समारोह हमारी समिती करेगी

पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी

संयुक्त राज सिंह दो स्वर्ण पदक कविता कुमारी दो स्वर्ण पदक भीम कुमार दो स्वर्ण पदक श्रेया कुमारी एक स्वर्ण एक रजत पदक मिनी कुमारी एक स्वर्ण एक रजत पदक मिली कुमारी एक स्वर्ण एवं एक रजत पदक आर्यन राज एक स्वर्ण एवं एक कांस्य पदक संजना कुमारी एक रजत एक कांस्य पदक सैयद अब्दुल्लाह एक कांस्य पदक अनुभव कुमार एक रजत एक कांस्य पदक आयुष कुमार एक रजत पदक सभी खिलाड़ी अपने-अपने भार वर्ग में हिस्सा लिए थे इस अवसर पर कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल राज गौरव रंजन सिंह

राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सिवान जिला से तीन रेफरी एवं जांच भी निर्णायक भूमिका में थे जिनको राष्ट्रीय टीम ने सम्मानित किया है प्रियेश कुमार तिवारी कॉशीन अली रेनू कुमारी को भारतीय ग्रेपलिंग संघ के महासचिव एवं डायरेक्टर के द्वारा मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब