बिहार क्रिकेट:-अंतिम दौड़ में पंहुचा विजय हजारे का ट्रायल

Khelbihar.com

पटना : अंतिम दौर में पंहुचा विजय हजारे का ट्रायल. शनिवार को 3 घंटा का एक सत्र होगा और फिर सभी चयन कर्ता समीक्षा करेंगे. वरीय चयन समिति के चेयरमैन जिशानुल यकीन ने बताया की सिनियर टीम के कोच निखलेश रंजन ने मेरे विशेष आग्रह पर ट्रायल में आकर खिलाडियों को परखने में काफी मदद की है .

जिशानुल ने बताया की सभी खिलाडियों के गेंदबाजी , बल्लेबाजी , फील्डिंग और फिजिकल की पूरी रिपोर्ट आ गयी है , जिस पर शनिवार के अंतिम सत्र के बाद समीक्षा की जाएगी, उसके बाद के निर्णय से सबको अवगत करा दिया जायेगा.

शुक्रवार के ट्रायल में चेयरमैन  जिशानुल यकीन के अलावा चयन समिति के सदस्य संजीव कुमार बाबा , सिनियर टीम के कोच निखलेश रंजन , सहायक कोच धीरज कुमार , बीसीए के फिजियो डा रवि गोस्वामी , ट्रेनर गोपाल कुमार मुख्य रूप से खिलाडियों की परख की. रणजीत बादल साह ट्रायल के समन्वयक के रूप में उपस्थित रह कर सहयोग करते रहे. शनिवार  को ट्रायल 8.00 बजे प्रारंभ होगा.

Related posts

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में प्रखर ज्ञान और तुषारकांत का शानदार शतक

सुमित्रा दयाल वनडे फाइनल वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट 7 मई को,

दो दिवसीय स्व० रणधीर वर्मा अंतर जिला सुपर लीग में गोपालगंज व पूर्णिया का मुकाबला ड्रॉ