Home बिहार क्रिकेट सद्भावना कप अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में सीएबी टाइगर और ओपन माइंड बिड़ला स्कूल।

सद्भावना कप अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में सीएबी टाइगर और ओपन माइंड बिड़ला स्कूल।

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

Patna.मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर में खेले जा रही है सद्भावना कप अंतर स्कूल अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को दो क्वार्टरफाइनल मैच खेले गए इनमें क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार टाइगर और ओपन माइंड बिड़ला स्कूल अपने अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

आज के पहले मैच में सीएबी टाइगर ने पहले बल्लेबाजी की और 21 ओवर में 8 विकेट पर 136 रन बनाये जिसमे सोनू 43 रन, हिमांशु 31 रन, राहुल 22 रन, अतिरिक्त 20 रन रहा।गेंदबाजी करते हुए स्टार एकादश के अनिस और नंदन को 2-2 तथा लवन्या और टिटू को 1-1 विकेट मिला, 2 रन आउट हुई।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

137 रनों के जबाब में स्टार एकादश  21 ओवर में 6 विकेट पर 110 रन ही बना सकी जिसमे गुंजन 15 रन, हुसैन 15 रन, अनीस 14 रन, अतिरिक्त 45 रन रहे। गेंदबाजी ने सीएबी टाइगर के आयुष को 2, आलोक, अनीस और समीर को 1-1 विकेट मिला।।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

दूसरा मैच में

ओपन माइंड ए बिड़ला स्कूल, दानापुर पहले बल्लेबाजी की और 22 ओवर में 4 विकेट पर 128 रन बनाये,जिसमे सोनू कुमार का अर्दश्तक51 रन, शाश्वत 31 रन, अतिरिक्त 38 रन रहा।गेंदबाजी में आशा बाबा एकेडमी के विवेक को 2, राजा को 1 विकेट मिला, 1 रन आउट रहा।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

आशा बाबा को मिले 129 रनों के लक्ष्य के जबाब में सिर्फ 17.4 ओवर में 117 रन ही बना सके और पूरी टीम पवेलियन लौट गई। जिसमे अमन 24 रन, कनिष्क 15 रन, स्वराज 14 रन, अतिरिक्त 27 रन, रहा। गेंदबाजी में शाश्वत 3, कार्तिक 2, रौशन, सोनू, रितिक को 1-1विकेट मिला, 1 रन आउट हुआ।।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related Articles

error: Content is protected !!