रोहन का चयन होना बेगूसराय के लिए गौरव की बात-गिरिराज सिंह

Khelbihar.com.

बेगूसराय।। बेगूसराय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार बेगूसराय के क्रिकेटर रोहन बीसीसीआई के सबसे बड़ी टूर्नामेंट में करेंगे शिरकत! बीसीसीआई के द्वारा जयपुर में 25 सितंबर से होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी में बिहार टीम का करेंगे प्रतिनिधित्व।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के द्वारा आयोजित होने वाले विजय हजारे वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के खिलाड़ी रोहन कुमार का चयन बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के 15 खिलाड़ियों में हुआ है |

बेगूसराय जिला क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने प्रेस को बताया की रोहन बिहट के स्थाई निवासी है जो बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप में रहते हैं जिनमें उनके पिताजी रिफाइनरी में कार्यरत है और यह बरौनी रिफाइनरी क्रिकेट क्लब से खेलते हैं इनके चयन होने से पूरे बेगूसराय क्रिकेट जगत में काफी हर्ष व्याप्त है

बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ की ओर से रोहन कुमार के उज्जवल भविष्य और आगे के लिए शुभकामना देने वालों में बेगूसराय के सांसद भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजीव कुमार सचिव संजय सिंह संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार कोषाध्यक्ष राजीव रंजन कक्कू कलब प्रतिनिधि सुनील सिंह खिलाड़ी प्रतिनिधि रणवीर कुमार प्रेम रंजन पाठक दिलजीत कुमार बरौनी रिफायनरी यूनियन के सचिव ललन लालित्य प्रफुल्ल चंद्र मिश्रा मोहम्मद शकील रंजीत कुमार पासवान मुकेश कुमार पप्पू सत्यम कुमार दिलजीत कुमार सनोज कुमार मैकगिल राजा कुमार सुधीर गुप्ता सहित कई लोगों ने ड्रोन को बधाई और शुभकामनाएं दी!

बिहार के मैच कार्यक्रम
25 सितंबर-रेलवे बनाम बिहार
28 सितंबर-तमिलनाडु बनाम बिहार
30 सितंबर-मध्यप्रदेश बनाम बिहार
03 अक्टूबर : गुजरात बनाम बिहार
07 अक्टूबर : जे एंड के बनाम बिहार
10 अक्टूबर : बंगाल बनाम बिहार
12 अक्टूबर : मेजबान राजस्थान बनाम बिहार
14 अक्टूबर : सर्विसेज बनाम बिहार
16 अक्टूबर : त्रिपुरा बनाम बिहार

Related posts

बिहार क्रिकेट संघ में फैली भ्रष्टाचार का ख़ुलासा,पूर्व और वर्तमान पदाधिकारी ने एक साथ लगाए आरोप

बीसीए गवर्निंग काउंसिल के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम के कार्य पर लगी रोक

बिहार राज्य कबड्डी संघ का चुनाव संपन्न,अपूर्वा सुकांत बने अध्यक्ष, विपुल कुमार सिंह सचिव