वीनू मकाण्ड लाइव:-बिहार के शंशक का अर्दश्तक(61रन),सौराष्ट्र के को मिला 229 रनों के लक्ष्य,देखे

Khelbihar.com

गुवाहाटी।बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाली वीनू मांकड़ अंडर-19 वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार का मैच सौराष्ट्र से खेला जा रहा है,जिमसें बिहार ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी और बिहार की सुरूआत खराब हुई है अर्णव किशोर (3) और पीयूष कुमार सिंह (0) रन बनाकर आउट हो गए थे,


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इसके बाद अंकुश 24 और आकाश राज ने 43 रन बनाकर टीम को संभाले रखा लेकिन यह दोनों भी ज्यादा देर तक टिक नही सके और अपना विकेट गवा दिए। उसके बाद अपनी जिम्मेदारी समझते हुए शंशक उपाध्याय 61 रन 62 बॉल में तथा सूरज राठौर नाबाद 39 रन ने बिहार टीम को सम्भलते हुई टीम को अच्छी इस्थित तक पहुँचा तथा बिहार टीम 50 ओवर में कुल 228 रन 7 विकेट खो कर बनाया है और सौराष्ट्र टीम के आगे 229 रन का लक्ष्य रखा है ।।

शंशक उपाध्याय ने अपना अर्दश्तक लगया-

शंशक ने अपनी गजब की बैटिंग का प्रदर्शन किया है अपने वीनू मकाण्ड के पहले मैच में 61 रन 62 बॉल में बनाए .अब गेंदबाजी करते हुए देखना है बिहार टीम कैसा प्रर्दशन करती है।।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related posts

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में  लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।