बिहार क्रिकेट:-ट्रायल सेलक्शन अब कैमरे के निगरानी में होगी-सचिव

Khelbihar.Com

पटना।। बिहार क्रिकेट संघ के चुनाव के बाद बने नई सचिव ने आये दिन जो ट्रायल सेलक्शन को लेकर विवाद होते रहते है वह अब बंद होगा और साफ सुथरी सेलक्शन होगा इसके लिए हमने कुछ कदम उठाए है।।

खेलबिहार न्यूज़ के सूत्रों ने बताया है कि सचिव महोदय ने कहा है कि सेलक्शन ट्रायल कैमरे की नजर में होगा , आए दिन सलेक्शन विवाद के चलते और खिलाड़ियों को सलेक्शन पारदर्शिता पर शक ना हो ।इसलिए यह कदम उठाया गया है।इस कदम को क्रिकेट के जानकारों ने स्वागत किया है और कहा है कि बहुत ही अच्छी कदम है क्रिकेट में आगे बढ़ने को लेकर।

आपको बता दे कि बिहार में सेलक्शन को लेकर लगातार लोग खिलाडी तथा पूर्व क्रिकेटर सोशल मीडिया द्वारा चयन पर सवाल उठाते आ रहे है ,इस लिए खिलड़ियों को चयन पारदर्शिता पर शक न हो नई सचिव ने यह कदम उठाने की बात कही है।।

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब