नेशनल ओपेन सीनियर एथलेटिक्स के लिए बिहार 23 सदस्यीय बिहार टीम घोषित,

Khelbihar.com

पटना दिनांक 5 अक्टुबर, दिनांक 10 से 13 अक्टुबर 2019 तक रांची में आयोजित होने वाले 59वी नेशनल ओपेन सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए सुगंधया कुमारी के नेतृत्व में 23 सदस्यीय बिहार टीम की घोषणा की गयी ।

इस बात की जानकारी बिहार एथलेटिक्स संघ के सचिव श्री लियाक़त अली ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से आज पटना में दी ।श्री लियाक़त अली ने बताया कि बिहार टीम दिनांक 8 अक्टुबर को पटना हटिया एक्सप्रेस से रवाना होगी।सभी खिलाड़ी 8 अक्टुबर को शाम 6 बजे पटना स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 9 पपर रिपोर्ट करेगी ।

चयनित खिलाड़ी की सूचि इस प्रकार है।अमरजीत कुमार ,पर्वती सोरेन,भारती कुमारी,मीनू सोरेन सभी भागलपुर ज़िला।आनंदो मोहन गया ज़िला।अभिषेक कुमार,एवं सोनी कुमारी रोहतास ज़िला।संजीत कुमार वरुण कुमार मुजफरपुर ज़िला।ओम प्रकाश,सनी कुमार,मोहित कुमार सभी लखीसराय ज़िला।ऋषभ सिंह,सुधाकर मिश्रा, शेखपुरा ज़िला।आनंद सिंह,मिर्तुंजाय राम,अंतिम कुमारी,सरन ज़िला।अरुण मोदी,सुगंधा कुमारी,अंजनी कुमारी जमुई ज़िला।प्रतिमा कुमारी बक्सर ज़िला।

टीम मेनेजर बिनय कृष्ण सचिव रोहतास ज़िला ,टीम कोच राकेश कुमार सिंह ,बिहार पुलिस एवं राजीव लोचन कोच एकलव्य कोचिंग सेंटर भागलपुर।

Related posts

बीसीए सीनियर अंतरजिला क्रिकेट में सकीबूल गणि का शतक,पू. चम्पारण 6 रनों से जीता

1 मई को मेन नॉक आउट खो- खो लीग के लिए मुंगेर के खिलाड़ियों का सेलेक्शन ट्रायल।

भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी बने रूपक कुमार।