विजय मर्चेंट:- बिहार की पहली पारी 148 पर सिमटी, झारखण्ड के गौतम ने लिए 5विकेट।

Khelbihar.com

पटना : स्थानीय उर्जा स्टेडियम में विजय मर्चेंट U-16 टुर्नामेंट के अंतिम मैच में बिहार की पहली पारी 71 ओवर में 148 के स्कोर पर सिमट गयी. इस मैच में झारखण्ड ने टॉस जीता और बिहार के बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया.

बिहार की ओंर से बल्लेबाजी करते हुए यशराज सिंह 12, ओम जी राज 23 , राजपाल चौधरी – 37, श्रीनिवास 29, अभिषेक आनंद 15 , हर्षित 3, रौशन 3 , आदित्या 10 , वाशुदेव 6 और बादल कनुजिया ने 7 रन बनाये. झारखण्ड की और से हर्ष देव गौतम ने 5, अंशु सिंह 3 और आशीष चौबे ने एक विकेट लिए, जबकि एक खिलाडी रन आउट का शिकार हुआ.

इसके बाद खेलने उतरी झारखण्ड की टीम पहले दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट के नुकसान 57 रन बना चुकी है, झारखण्ड के शिखर 23, कुमार सुवर्ण 23 रन बनाकर खेल रहे है, झारखण्ड का एकमात्र विकेट अभिनव 5 रन बनाकर आउट हुआ , जिसे अभिषेक ने बोल्ड किया. गुरुवार को मैच का दूसरा दिन है.  

Related posts

बिहार क्रिकेट संघ में फैली भ्रष्टाचार का ख़ुलासा,पूर्व और वर्तमान पदाधिकारी ने एक साथ लगाए आरोप

बीसीए गवर्निंग काउंसिल के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम के कार्य पर लगी रोक

बिहार राज्य कबड्डी संघ का चुनाव संपन्न,अपूर्वा सुकांत बने अध्यक्ष, विपुल कुमार सिंह सचिव