राज्यस्तरीय विद्यालय बॉल बैडमिंटन चयन प्रतियोगिता जोगबनी में संपन्न,

Khelbihar.com

Patna: राज्यस्तरीय विद्यालय बॉल बैडमिंटन चयन प्रतियोगिता जोगबनी में संपन्नकला,संस्कृति एवं युवा विभाग,बिहार सरकार और जिला प्रशासन,अररिया के संयुक्त तत्वावधान में वार्षिक खेल कार्यक्रम 2019-20 के अन्तर्गत राज्यस्तरीय विद्यालय बॉल बैडमिंटन चयन प्रतियोगिता ( बालक व बालिका ) अंडर – 14,17 व 19 आयु वर्ग आज जेनिथ पब्लिक स्कूल जोगबनी ( अररिया ) में सम्पन्न हुआ। जिसमें राज्य के सभी जिलों से लगभग 250 खिलाड़ियों व पदाधिकारियों ने भाग लिया। 

  इससे पूर्व इस राज्यस्तरीय विद्यालय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता का विधिवत उदघाटन अररिया के पूर्व विधायक मुख्य अतिथि जाकिर हुसैन, नगर परिषद जोगबनी के मुख्य पार्षद अनिता देवी व भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के संयुक्त सचिव -सह- बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने दीप प्रज्वलित व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जाकिर हुसैन ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से मन-मस्तिष्क तो स्वस्थ रहता हीं है साथ हीं सदभावना व भाईचारे का विकास होता है।राज्य के इस पूर्वी क्षेत्र में कम खर्चीले बॉल बैडमिंटन खेल को विद्यालय, महाविद्यालय, शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सुलभ व लोकप्रिय बनाने हेतु हर संभव मदद किया जायेगा। विशिष्ट अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष अनिता देवी ने कहा कि बॉल बैडमिंटन खेल के आयोजन व विकास के लिए हम हर संभव मदद करेंगे।

भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के संयुक्त सचिव गौरी शंकर ने खिलाड़ियों व खेलप्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि जेनिथ पब्लिक स्कूल जोगबनी में आगामी वर्षों में अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता करायी जायेगी। यहाँ आधारभूत संरचना के साथ साथ स्वच्छ वातावरण है जो बॉल बैडमिंटन खेल के लिए उपयुक्त है। अतिथियों का स्वागत विद्यालय की प्रधानाचार्या कविता खान ने व धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के निदेशक – सह – बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के संयुक्त सचिव खुर्शीद खान ने किया। इस अवसर पर जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष सत्येंद्र शरण, उपाध्यक्ष अमित अमन,प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेल्फेयर असोसिएशन अररिया के अध्यक्ष सितवेंन अहमद,फारबिसगंज के अध्यक्ष अजीत सिन्हा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष भोला शंकर तिवारी, स्नेहा वेल्फेयर असोसिएशन के सचिव अनवर राज,जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव नौशाद आलम,शारीरिक शिक्षक मिथुन कुमार, शनाउल हक,तकनीकी पदाधिकारी अमर कुमार आहूजा, बादल कुमार, संतोष कुमार शर्मा,अंतरराष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन खिलाड़ी संगीता कुमारी।

इस चयन प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर तीनों आयु वर्ग से 15-15 बालक व बालिका खिलाड़ियों का चयन राज्यस्तरीय प्रशिक्षण शिविर के लिए किया गया है। पटना में 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसके उपरांत सभी आयु वर्ग में अंतिम रूप से बिहार विद्यालय बॉल बैडमिंटन टीम के लिए 10-10 बालक व बालिका खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा जो आंध्रप्रदेश में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय विद्यालय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। 

Related posts

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में प्रखर ज्ञान और तुषारकांत का शानदार शतक

सुमित्रा दयाल वनडे फाइनल वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट 7 मई को,

दो दिवसीय स्व० रणधीर वर्मा अंतर जिला सुपर लीग में गोपालगंज व पूर्णिया का मुकाबला ड्रॉ