Home Bihar district leagues अररिया जिला लीग के ख़िलाफ़ खिलाड़ियो का प्रदर्शन,दो लीग मैच मिलने से नाराज़ ख़िलाडी,

अररिया जिला लीग के ख़िलाफ़ खिलाड़ियो का प्रदर्शन,दो लीग मैच मिलने से नाराज़ ख़िलाडी,

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

Araria: अररिया जिला लीग में एक टीम को सिर्फ दो मैच खेलने खेलने को मिला जिससे लेकर खिलाड़ियो ने लीग आयोजित ग्राउंड में ही इसका विरोध करने लगा। मैच फॉर्बेसगंज क्रिकेट एकेडमी और फॉर्बेसगंज क्रिकेट एकेडमी बी के खिलाड़ियो ने मैच रुकबाया।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

खिलाड़ियो का कहना है कि हम सालभर मेहनत करते है जिला लीग के मैच खेलने के लिए और यहां हमे सिर्फ दो मैच खेलने ही दिया जाता है जबकि एक-एक टीम से 5000 रुपये लिए गए है,रजिस्ट्रेशन के समय जिला लीग में खेलने के लिए।

खिलाड़ियो द्वारा प्रदर्शन

इस जिला लीग के लिए कुल 18 टीमो ने रजिस्ट्रेशन कराया है,वीडियो में खिलाड़ियो को साफ अधिकारी ग्राउंड खाली करने के लिए कह रहे है और यह भी कहते दिख रहे है कि जो टीम खेल रहा है उसे भी तुम रोक रहे हो।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

सवाल यह उठता है कि लीग सिर्फ नाम के लिए कराया जाता है या अपना खाना पूर्ती करने के लिए क्योकि जिला लीग में 5000 रुपये रजिस्ट्रेशन के लिए जाते है और जहाँ 18 टीमें रजिस्ट्रेशन करबाए है फिर भी हर टीम को सिर्फ 2 मैच ही क्यो।

Related Articles

error: Content is protected !!