बेगूसराय लीग:-श्रीकृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब रिफाइनरी फ़ाइनल में,

Khelbihar.com

Begusrai: श्रीकृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब रिफाइनरी फाइनल में पहुंचा बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा गांधी स्टेडियम में आयोजित बेगूसराय जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग का दूसरा पहला सेमीफाइनल मैच श्रीकृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब रिफाइनरी और बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया .

जिसका विधिवत उद्घाटन बेगूसराय के पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया इस अवसर पर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश कोषाध्यक्ष राजीव रंजन कक्कू मुकेश पप्पू रंजीत पासवान टिंकू कुमार मौजूद थे .

आज का मुकाबला में बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 22 ओवर में 98 रन पर पूरी टीम सिमट गई बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की ओर से निखिल ने 29 रन बनाए और मुकेश राजपूत ने 17 रन बनाए और वहीं श्रीकृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब रिफाइनरी की ओर से कुलवंत ने 3 विकेट प्राप्त किया कुंदन ने 2 विकेट प्राप्त किया और ऋषभ ने 2 विकेट प्राप्त किया.

जवाब में उतरी श्री कृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब रिफाइनरी की टीम 25 ओवर में 99 रन बनाकर निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर लिया श्रीकृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब की ओर से मनजीत ने 30 रन और कुंदन 12 रन बनाए और वही बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की ओर से अमित ने 3 विकेट और सूरज ने 3 विकेट प्राप्त किया इसके उपरांत श्री कृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब रिफाइनरी बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब को 1 विकेट से पराजित कर बेगूसराय जिला क्रिकेट लीग के फाइनल में पहुंचा.

इस अवसर पर आलोक कुमार अग्रवाल रिफाइनरी यूनियन के सचिव ललन कुमार मृत्युंजय कुमार वीरेश राजीव रंजन कक्कू दीपक कुमार रंजीत कुमार पासवान मौजूद थे इस मैच के अंपायर दिलजीत कुमार और संजीव रंजन थे स्कोरर रूप में मोहम्मद इमरान उद्घोषक के रूप में निराला कुमार थे बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि दूसरा सेमीफाइनल मैच 24 दिसंबर को बलिया और बेगूसराय क्रिकेट क्लब नागदह के बीच खेला जाएगा

Related posts

बिहार क्रिकेट संघ में फैली भ्रष्टाचार का ख़ुलासा,पूर्व और वर्तमान पदाधिकारी ने एक साथ लगाए आरोप

बीसीए गवर्निंग काउंसिल के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम के कार्य पर लगी रोक

बिहार राज्य कबड्डी संघ का चुनाव संपन्न,अपूर्वा सुकांत बने अध्यक्ष, विपुल कुमार सिंह सचिव