Home Bihar cricket association News, रणजी ट्रॉफी : बिहार की पहली पारी 326 रनों पर सिमटी,गोवा की ख़राब शुरुआत65/2

रणजी ट्रॉफी : बिहार की पहली पारी 326 रनों पर सिमटी,गोवा की ख़राब शुरुआत65/2

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

पटना. रणजी ट्रॉफी क्रिकेट में अपना तीसरा मैच खेल रही बिहार टीम की पहली पारी मैच के दूसरे दिन 326 रनों पर गोवा ने समेट दी. मेजबान टीम से बाबुल कुमार (160 रन) के अलावा अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके. मोइनुल हक स्टेडियम में गुरुवार को अपनी पहली पारी खेलने उतरी गोवा की टीम दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 65 रनों पर दो विकेट गंवा दी है. आदित्य कौशिक 44 रन और अमुल्य पेंडरेकर तीन रन बनाकर खेल रहे हैं. 

   दूसरे दिन का खेल सूर्यग्रहण की वजह से 12.10 मिनट में शुरू हुआ. अपनी पहले दिन की पारी पांच विकेट पर 260 रनों को आगे बढ़ाने उतरी बिहार की टीम स्कोर बोर्ड में महज 66 रन जोड़कर 112 ओवर में 326 रनों पर ऑलआउट हो गयी. बाबुल कुमार अपने स्कोर में 29 रन जोड़कर तेजगेंदबाज फेलिक्स एलिमाओ के शिकार बने. वहीं विकाश रंजन (26 रन) कल की अपनी पारी में 13 रन ही जोड़ पाये थे कि एलिमाओ ने उनहें सुयष के हाथों कैच करा पवेलियन भेज दिया. दिन दो महत्वपूर्ण विकेट एलिमाओ ने झटके. इसके बाद पूरी बिहार टीम ने 23 रन बनाये. कप्तान आशुतोष अमन 10 रन बनाकर नाबाद रहे. विवेक कुमार ने 13 रन बनाये. वहीं शिवम कुमार और शशि शेखर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गये.

गोवा से नौ गेंदबाजों ने अपना किस्मत आजमाया, लेकिन सफलता छह को मिली. फेलिक्स एलिमाओ सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 23 ओवर में तीन मेडन और 74 रन देकर चार विकेट लिये. कप्तान अमित वर्मा ने 13 ओवर में एक मेडन और 33 रन देकर एक विकेट हासिल किये. इनके अलावा लक्ष्य गर्ग, हेरांब परब, दर्शन मिशल और अमूल्य पेंडरेकर को एक-एक सफलता मिली.

     गोवा की पहली पारी का आगाज सुमिरन और आदित्य कौशिक ने किया. इन दोनों के बीच बड़ी साझेदारी होती इससे पहले बिहार के अबतक सफल गेंदबाज आशुतोष अमन ने सुमिरन (17 रन) को अपना पहला शिकार बनाया. उन्हें कुमार मृदुल के हाथों कैच करा गोवा बैकफुट पर भेज दिया. इनके बाद उतरे एसके पटेल (एक रन) को भी आशुतोष अमन ने शिवम के हाथों कैच करा चलता किया.

पहले दिन का खेल समाप्त होने तक गोवा ने दो विकेट के नुकसान पर 65 रन बना लिये हैं. आदित्य कौशिक 44 और अमूल्य पेंडरेकर तीन रन बनाकर खेल रहे हैं. बिहार से आशुतोष अमन ने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए. चार ओवर में एक मेडन और पांच रन देकर दो विकेट चटकाये. बिहार के तीन गेंदबाज विवेक आठ ओवर, शशि शेखर छह ओवर और शिवम कुमार ने छह ओ‍वर अबतक फेंकें हैं, लेकिन सफलता नहीं मिली है. शुक्रवार को मैच का तीसरा दिन है.

Related Articles

error: Content is protected !!