ईस्ट चम्पारण लीग:-उज्जवल के हैट्रिक से गनी क्रिकेट क्लब 87 रनों से जीती।

Khelbihar.com

Motihar:स्थानीय गाँधी मैदान मोतिहारी के ग्राउंड-3 पर खेले गए मुकाबले में गनी क्रिकेट क्लब ने भोर क्रिकेट क्लब को 87 रन से हराकर करारी शिकस्त दिया।

ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रहे स्व.रविशंकर सहाय उर्फ धन्ना जी मेमोरियल डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग मैच में गनी क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले खेलने का फैसला किया।निर्धारित 25 ओवर के इस मैच में गनी क्रिकेट क्लब ने 24 ओवर में सभी विकेट के नुकसान पर 130 रन का स्कोर बनाते हुए भोर क्रिकेट क्लब के सामने 131 रन का लक्ष्य रखा।गनी क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज उज्ज्वल ने 26,नंदन ने 17 और सुशांत ने 15 रन का योगदान अपने टीम के लिए दिया।भोर के तरफ से गेंदबाजी में गुलाब खान ने अच्छी गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए 4 विकेट चटकाए जबकि गुड्डू को 3 विकेट मिला।

131 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी भोर क्रिकेट क्लब की टीम अपने बल्लेबाजो के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण 15 वे ओवर में सिर्फ 43 रन के स्कोर पर ही सिमट गई।भोर के एकमात्र बल्लेबाज गुलाब खान ही दहाई का आंकड़ा छूते हुए अपनी टीम के लिए 10 रन बना सके।गनी क्रिकेट क्लब के गेंदबाज उज्जवल ने एकबार फिर गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक सहित 5 विकेट चटकाए जबकि कुणाल और दीपेश ने 2-2 विकेट लिए।

मैच में गनी क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी उज्जवल को उनके शानदार हरफनमौला प्रदर्शन(26 रन और 5 विकेट) के लिए जी के स्पोर्ट्स शॉप के तरफ से मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।मैंच में हैट्रिक सहित 5 विकेट लेने के चलते उज्जवल को मैच में प्रयुक्त गेंद( जिससे उन्होंने गेंदबाजी किया था) को यादगार के तौर पर एसोसिएशन के सचिव ज्ञानेश्वर गौतम के द्वारा उन्हें देकर सम्मानित किया गया।

मैच में स्टेट पैनल के मो.कुदुस और डिस्ट्रिक्ट पैनल के हीरा कुमार ने अम्पायर की भूमिका निभाई।आशीष कुमार एकबार फिर स्कोरर की भूमिका में रहे।

इस मौके पर ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजु कुमार सिंह,उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार ठाकुर,सचिव ज्ञानेश्वर गौतम,संयुक्त सचिव प्रदीप नंदन शर्मा, कोषाध्यक्ष मनोज कनौजिया, चीफ मैनेजर प्रकाश कुमार कन्हैया, मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन,कन्वेनर गुलाब खान,खिलाड़ी प्रतिनिधि सुरेंद्र पांडेय,क्लब प्रतिनिधि गोपाल जी मिश्रा, वरिष्ठ खिलाड़ी संजय कुमार टुन्ना,प्रकाश रंजन,राशिद जमाल खान,शैलेंद्र मिश्र बाबा,कुमार राज,संजीव कुमार, आनंद प्रताप सिंह,डॉ नवनीत कुमार, दिवाकर कुमार सहित खेलप्रेमियों की उपस्थिति रही।

Related posts

बिहार क्रिकेट संघ में फैली भ्रष्टाचार का ख़ुलासा,पूर्व और वर्तमान पदाधिकारी ने एक साथ लगाए आरोप

बीसीए गवर्निंग काउंसिल के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम के कार्य पर लगी रोक

बिहार राज्य कबड्डी संघ का चुनाव संपन्न,अपूर्वा सुकांत बने अध्यक्ष, विपुल कुमार सिंह सचिव