अरवल लीग:-जेआरएम सीसी ने मगध सीसी को 3 विकेट से हराया।

Khelbihar.com

Arwal:सद्भावना कप जिला क्रिकेट लीग में आज का मैच जे आर एम क्रिकेट क्लब तथा मगध क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। मगध की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।

मगध का बल्लेबाजी करने का निर्णय बहुत ही खराब गया और पूरी टीम 29.4 ओवर में 127 रन बनाकर आउट हो गई। मगध की ओर से विक्की कुमार ने 27, शाहीन अकबर ने 26, विवेक कुमार ने 16 रनों के योगदान दिया। जे आर एम की तरफ से कप्तान शशि रंजन ने 3, मनमोहन तथा अमरेंद्र सुमन ने दो – दो और सुनील तथा जैन ने 1 – 1 सफलता हासिल की।

जबाव में खेलने उतरी जे आर एम की शुरुआत बहुत खराब हुई। ओपनर बल्लेबाज शिखर शिवम 7 रन बनाकर शाहीन के शिकार बने। इसके बल्लेबाजी करने उतरे युवा बल्लेबाज जय चौधरी ने अच्छी टेम्परामेंट का परिचय देते हुए अनुभवी गेंदबाजों के सामने 10 गेंदों में 1 रन बनाया। इसके बाद ओपनर बल्लेबाज ऋतिक रंजन और जैन ने अच्छी बल्लेबाजी की। ऋतिक ने 48 तथा जैन ने 18 रनों के योगदान दिया। ऋतिक के आउट होने के बाद जे आर एम के लिए गंभीर स्थिति उत्पन्न हुई लेकिन कप्तान शशि एवम मनमोहन ने परिपक्वता का परिचय देते हुए जीत दिला दी। शशि ने 20 तथा मनमोहन ने 10 रन बनाए। मगध की ओर से दिलीप ने 3 तथा शाहीन ने 2 सफलता हासिल की।

इस तरह से जे आर एम में मैच को 3 विकेट से जीत लिया। जे आर एम के कप्तान शशि रंजन को कुणाल जी ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। आज के मैच में अभिमन्यु कुमार तथा राम कुमार अम्पायर की भूमिका में थे। लीग का अगला मैच कल रामा क्रिकेट क्लब तथा प्रभा देवी क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।

Related posts

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।