कूच बिहार ट्रॉफी : बिहार की पहली पारी 258 रनों पर सिमटी,मेघायल 34रन बिना नुकसान के

Khelbihar.com

Patna। कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में मेघालय के खिलाफ बिहार की पहली पारी 258 रनों पर सिमट गई। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय मेघालय ने अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 34 रन बना लिये हैं और वह पहली पारी के आधार पर बिहार से अभी 224 रन पीछे है। 

तेजपुर (असम) के असम वैली स्कूल के ग्राउंड पर खेले जा रहे इस मैच में दूसरे दिन बिहार ने छह विकेट पर 195 रन से आगे खेलना शुरू किया। कप्तान सूरज राठौर और सूरज कश्यप ने पारी को आगे बढ़ाया। इन दोनों के बीच 33 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। सूरज कश्यप के रूप में दूसरे दिन बिहार का पहला विकेट गिरा। सूरज कश्यप 38 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 20 रन बनाये।

इसके बाद सूरज राठौर ने परमजीत सिंह के साथ मिल कर टीम का स्कोर 258 रन तक पहुंचाया। सूरज राठौर ने 103 गेंदों में छह चौकों व 1 छक्का की मदद से 42 रन बनाये। मेघालय की ओर से अभिषेक ने 61 रन देकर दो, अरोन नानग्रम ने 29 रन देकर दो, कप्तान आर्यन ने 71 रन देकर दो और दिव्यांश राजपूत ने 34 रन देकर चार विकेट चटकाये। 

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेघालय ने अपनी पहली पारी में 15 ओवर में 34 रन बना लिये हैं। मृणाल दास 17 और निशांता चक्रवर्ती 12 रन बना कर खेल रहे हैं।

Related posts

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में प्रखर ज्ञान और तुषारकांत का शानदार शतक

सुमित्रा दयाल वनडे फाइनल वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट 7 मई को,

दो दिवसीय स्व० रणधीर वर्मा अंतर जिला सुपर लीग में गोपालगंज व पूर्णिया का मुकाबला ड्रॉ