Home बिहार खेल न्यूज़ वॉलीबॉल में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन विभाग जबकि फुटबॉल में कंप्यूटर साइंस विभाग बना विजेता

वॉलीबॉल में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन विभाग जबकि फुटबॉल में कंप्यूटर साइंस विभाग बना विजेता

by Khelbihar.com

khelbihar.com

एनआईटी पटना में आयोजित इंटरामुरल स्पोर्ट्स के तहत कैरम का आयोजन किया गया जिसका विजेता निम्नलिखित है:-

वर्ग एकल विभाग

प्रथम स्थान पर कंप्यूटर साइंस विभाग के आयुष गुप्ता रहे दूसरे स्थान पर मैकेनिकल इंजीनियरिंग के अनूप कुमार रहे जबकि तीसरे स्थान पर इलेक्ट्रिकल विभाग के अंकित राज रहे

पुरुष डबल्स खिताब

प्रथम स्थान पर इलेक्ट्रिकल के अंकित राज एवं मैकेनिकल के प्रमोद कुमार हेंब्रम रहे
दूसरे स्थान पर आर्किटेक्चर विभाग के फिर्दोष अलम और इकबाल वक्त रहे
तीसरे स्थान पर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन विभाग के प्रशांत नायक और फनींद्र रेड्डी रहे

Mixed double विभाग

प्रथम स्थान पर इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के प्रशांत नायक और सुरभि भारती रही
दूसरे स्थान पर इलेक्ट्रिकल विभाग के ऋषिकेश कुमार मौर्य और कंप्यूटर साइंस विभाग के निधि मुद्गल रही
जबकि तीसरे भी स्थान पर इलेक्ट्रिकल के निरंजन और आरुषि अरोरा रहा।

एनआईटी पटना में आयोजित इंटरामुरल स्पोर्ट्स के तहत चैस का आयोजन किया गया जिसका रिजल्ट निम्नलिखित है:-

क्लासिक पुरुष वर्ग

प्रथम विजेता मैकेनिकल के सुरेन महापात्रा
दूसरे स्थान पर इलेक्ट्रिकल विभाग के अभिजीत तथागत एवं
तीसरे स्थान पर इलेक्ट्रिकल विभाग के सोनू कुमार।

क्लासिक महिला वर्ग

प्रथम स्थान पर मैकेनिकल विभाग के आदित्य श्रीवास्तव
दूसरे स्थान पर कंप्यूटर साइंस विभाग के अपर्णा जूही एवं
तीसरे स्थान पर इलेक्ट्रिकल विभाग के एन सी मनसा

बग हाउस वर्ग

प्रथम स्थान पर इलेक्ट्रिकल विभाग के अभिजीत तथागत और दीपक कुमार की जोड़ी रहा
दूसरे स्थान पर मैकेनिकल विभाग के श्रेयन महापात्रा और आदित्य श्रीवास्तव की जोड़ी रही
तीसरे स्थान पर इलेक्ट्रिकल विभाग के आदर्श कुमार और सोनू कुमार के जोड़ी रहे।

एनआईटी पटना में चल रहे इंटरामुरल के तहत फुटबॉल का फाइनल मुकाबला कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन विभाग के बीच खेला गया इस मुकाबले को कंप्यूटर साइंस विभाग ने 20 के अंतर से जीत लिया कंप्यूटर साइंस विभाग के तरफ से सुशील और सिद्धार्थ ने एक-एक गोल किए। जबकि प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड कंप्यूटर साइंस विभाग के सुशील को मिला…

एनआईटी पटना में चल रहे इंटरामुरल के तहत वॉलीबॉल का फाइनल मुकाबला इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशन और सिविल विभाग के बीच खेला गया जिसका प्रथम सेट सिविल ने 25-20 से जीत, दूसरा सेट सिविल ने 27-25 से जीता, तीसरा सेट इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन विभाग ने 25-21 के अंतर से जीता चौथा सेट इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन विभाग ने 25-10 के अंतर से जीता एवं पांचवा सेट इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन विभाग ने 16-14 से जीत लिया। अंततः यह मुकाबला इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन विभाग ने 3-2 सेट से जीत लिया… प्लयेर ऑफ द मैच का खिताब इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन विभाग के सोहेल पासा को मिला।

मौके पर एनआईटी पटना के छात्र गतिविधि सह खेलकूद अधिकारी अरिजीत पुटाटुंडा ,एनआईटी पटना के काउंसिल के सपोर्ट सेक्रेटरी राजवीर चौहान और पुष्पा, मीडिया प्रभारी निरंजन कुमार, सुधांशु कुमार, राहुल कुमार, क्रिकेट कोच मोनू रंजन समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

error: Content is protected !!