Home Bihar एनआईटी पटना के खिलाड़ियों ने ऑल इंडिया इंटर एनआईटी एथेलेटिक मीट में कुल 7 मेडल जीते .

एनआईटी पटना के खिलाड़ियों ने ऑल इंडिया इंटर एनआईटी एथेलेटिक मीट में कुल 7 मेडल जीते .

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

Patna: एनआईटी पटना के खिलाड़ियों ने ऑल इंडिया इंटर एनआईटी एथेलेटिक मीट 2019-20 में कुल 7 मेडल जीते जिसमे 2 गोल्ड,2सिल्वर और 3 ब्रज मेडल्स जीते।

परिणाम इस प्रकार से है :-1) 100मी(महिला)- सांद्र रवींद्रन(सिल्वर मेडल) 2.)100मी(पुरुष)-शुभम सिंह( ब्रोज़ मेडल),
3.) 100मी हडल्स(महिला)- गोल्ड मेडल सांद्र रवींद्रन
4.) 400मी हडल्स(पुरुष):-शुभम सिंह चौहान ब्रोज़ मेडल

5.) 1500मी(महिला):-दीप लक्ष्मी ब्रोज़ मेडल
6.) 5000मी(पुरुष ):- प्रवीण कुमार सिंह सिल्वर मेडल

7.) 10000मी(पुरुष):-प्रवीण कुमार सिंह गोल्ड मेडल

खिलाड़ी जो फाइनल में प्रवेश किये थे।

100 मी,110 मी हर्डल – यश कुमार
4×100 मी महिला पुरुष दोनों टीम
4×400 मी पुरुष टीम
400 मी हर्डल पुरुष में रवि कुमार पासवान
400मी हर्डल 4था न. तृप्ति शर्मा
200मी सेमीफाइनल में विपिन कुमार सिंह

Related Articles

error: Content is protected !!