सहरसा लीग:-फ्रेंड्स एलेवन सीसी ने फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी को 95 रनों से पराजित किया।

Khelbihar.com

Saharsa: जिला क्रिकेट संघ द्वारा पटेल मैदान में आयोजित रणधीर वर्मा मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग 2019-20 का आज सीनियर डिवीज़न का मैच फ्रेंड्स एलेवन क्रिकेट क्लब एवं फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया।

फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी के कप्तान पीयूष ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लेते हुए फ्रेंड्स एलेवन क्रिकेट क्लब को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।पहले बल्लेबाजी करती हुई फ्रेंड्स एलेवन क्रिकेट क्लब ने 9 विकेट के नुकसान पर 35 ओवर में दीपक के 34 रन(45 बॉल),आयुष के 34 रन(27 बॉल),शंकर के 25 रन(24 बॉल),अंशु के 22 रन(35 बॉल) एवं सागर के 22 रन(19 बॉल) की सहायता से 221 रन बनाया .

जिसके जवाब में फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी ने 24.5 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर शारिक के 61 रन(70 बॉल) एवं पुरुष्कर के 17 रन(10 बॉल) की सहायता से 126 रन ही बना सकी।इस प्रकार फ्रेंड्स एलेवन क्रिकेट क्लब ने फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी को 95 रनों से पराजित किया।फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी की ओर से पुरुष्कर ने 7 ओवर में 44 रन देकर 4 विकेट,पीयूष ने 6 ओवर में 38 रन देकर 1 विकेट एवं अभिनव ने 7 ओवर में 39 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया जबकि फ्रेंड्स एलेवन क्रिकेट क्लब की ओर से अनंत ने 7 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट,दीपक ने 6 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट एवं पंकज ने 3 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया।आज के मैच के निर्णायक निलेन्दु झा एवं गौरव तथा स्कोरर दीपक थे।


आज के मैच में सहरसा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ब्रहमदेव कामत,उपाध्यक्ष मसूद आलम,सचिव बादल कुमार,संयुक्त सचिव राजेश कुमार सिंह,कोषाध्यक्ष सुभाष कुमार,बिश्वनाथ कुमार,पीयूष कुमार सिंह, पंकज कुमार ठाकुर,मो अख्तर हुसैन,नसीम आलम,फूल,राजकिशोर चौधरी इत्यादि उपस्थित थे।
मैच के सफल संचालन में केशव सिंह प्रतिहार, शुभम,कुमोद,प्रवेश,विनीत,मोहित इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा।

Related posts

बिहार क्रिकेट संघ में फैली भ्रष्टाचार का ख़ुलासा,पूर्व और वर्तमान पदाधिकारी ने एक साथ लगाए आरोप

बीसीए गवर्निंग काउंसिल के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम के कार्य पर लगी रोक

बिहार राज्य कबड्डी संघ का चुनाव संपन्न,अपूर्वा सुकांत बने अध्यक्ष, विपुल कुमार सिंह सचिव