सिग्मा मैत्री कप:-चिम्पू और वीरू के अर्दश्तक से कटिहार विजयी।

Khelbihar.com

खगड़िया:एस.सी.सी.सन्हौली,खगड़िया द्वारा संचालित क्रिकेट सिग्मा मैत्री कप कृषि बाज़ार समिति के खेल मैदान में अंतरजिला सिग्मा मैत्री कप 2020 T-20 क्रिकेट महाकुंभ का  मैच का आयोजन किया गया। आज के मैच के मुख्य अतिथि कोशीमहाविद्यालय के पुर्व प्राचार्य संजीव नंदन शर्मा और पुर्व पी.टी.ई. राम शरण ठाकुर, द्वारा उद्घाटन किया गया।


आज का मैच कटिहार और सहरसा के बीच खेला गया । सहरसा की टीम ने टाॅस जीत कर पहले गेंदबाजी करने फैसला किया।
कटिहार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 198 रनों का लक्ष्य दिया ।जबाब में खेलते हुए सहारा की टीम ने 16.4 ओवर में सभी विकेट के नुकसान पर 133 रन बना कर मैच जीत लिया।यह मैच 65 से जीत कर कटिहार की टीम विजय हुई। 

  
कटिहार टीम के ओर से बल्लेबाजी करते हुए चिम्पू ने 75 रन एवं वीरू ने 50 रन और विक्की ने 32 रन रनों योगदान दिया ।
सहरसा की टीम के ओर से गेंदबाजी करते हुए अफजल ने 3 विकेट नितेश,अरविन्द,अमर,और रूपेश ने 1-1 विकेट लिया।
सहरसा टीम की ओर से बल्लेबाजी करते अरविन्द ने 62 रन एवं बन्टी ने 16 रन एवं साजन ने 10 रन और रूपेश ने 10 रनों योगदान दिया ।कटिहार टीम के ओर से गेंदबाजी करते हुए सोनू ने 3 विकेट एवं नंदन ने 3 विकेट एवं राजीव ने 2 और चिम्पू ने 2 विकेट लिया।आज मैच के मैन ऑफ दि मैच चिम्पू को सेमसंग का मोबाइल दिया गया।इस प्रकार इस मैच को कटिहार ने 65 रनों से मैच जीत लिया।


अम्पार-  बिनोद झा और एम. कुमार, स्कोरर-   बैभव विशाल 
उद्घघोषक – सुमित कुमार ”बाबा”ओर शुभम। मैच के दौरान उपस्थित किशन कश्यप , मोहित आर्यन,जयकान्त, राजू कुमार,दीपक सेंगर, जितेन्द्र, अभिषेक, अमित यादव, राजा एवं अजय, किशन और शुभम् समस्त एस.सी.सी.परिवार उपस्थित थे।

Related posts

बिहार क्रिकेट संघ में फैली भ्रष्टाचार का ख़ुलासा,पूर्व और वर्तमान पदाधिकारी ने एक साथ लगाए आरोप

बीसीए गवर्निंग काउंसिल के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम के कार्य पर लगी रोक

बिहार राज्य कबड्डी संघ का चुनाव संपन्न,अपूर्वा सुकांत बने अध्यक्ष, विपुल कुमार सिंह सचिव