बीसीसीआई की शीर्ष परिषद जल्द करेगी आचरण अधिकारी की नियुक्ति

Khelbihar.com

Delhi: बीसीसीआई की शीर्ष परिषद की रविवार को हुई दूसरी बैठक में आचरण अधिकारी की नियुक्ति और भारतीय क्रिकेटर संघ के लिये कोष जारी करने को मंजूरी दी गई.

जस्टिस डी के जैन को पिछले साल फरवरी में बीसीसीआई का पहला लोकपाल नियुक्त किया गया था. वह आचरण अधिकारी का भी काम देख रहे थे जब सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़ और कपिल देव जैसे बड़े खिलाड़ियों के हितों के टकराव का मसला उभरा था.

अब देखना है कि जैन के कार्यकाल का विस्तार होता है या सौरव गांगुली की अगुवाई वाला बोर्ड नयी नियुक्ति करता है. इसके साथ ही आईसीए के कोषों को जारी करने का फैसला भी लिया गया. यह भारत में खिलाड़ियों का पहला संघ है जो लोढ़ा समिति की सिफारिशों के आधार पर गठित किया गया. इसे शुरुआती तौर पर बीसीसीआई से अनुदान मिलेगा लेकिन बाद में खुद पैसा जुटाना होगा.

Related posts

सी के नायडू U-23: दूसरी पारी में बिहार के आयुष का नाबाद शतक,बिहार को1 रन की बढ़त

सी के नायडू U-23: सूर्यवंशी व आयुष के अर्धशतक के वावजूद पहली पारी में बिहार 195/9

बारिश की खलल से सीके नायडू U-23 बिहार और हरियाणा का मैच ड्रॉ, बिहार मिले 3 अंक