Home Bihar Cricket News, फ्रेंड्स एलेवन क्रिकेट क्लब बना सहरसा जिला सीनियर डिविजन क्रिकेट लीग 2019-20 चैंपियन।

फ्रेंड्स एलेवन क्रिकेट क्लब बना सहरसा जिला सीनियर डिविजन क्रिकेट लीग 2019-20 चैंपियन।

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

Saharsa:सहरसा जिला क्रिकेट संघ के द्वारा पटेल मैदान सहरसा में रणधीर वर्मा मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग 2019-20 के सीनियर डिवीज़न का समापन मैच फ्रेंड्स एलेवन क्रिकेट क्लब,सहरसा एवं टाऊन क्रिकेट क्लब,सहरसा के बीच खेला गया।

टाऊन क्रिकेट क्लब के कप्तान रोहित राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।पहले बल्लेबाजी करती हुई टाऊन क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 35 ओवर के मैच में 27.3 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर विवेक के 43 रन (22 बॉल),आकाश के 40 रन (32 बॉल) एवं साहिल के 26 रन(43 बॉल) की सहायता से 178 रन बनाया।

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए फ्रेंड्स एलेवन क्रिकेट क्लब ने 30 ओवर में मुरली के 48 रन(54 बॉल),अनिकेत के 26 रन(38 बॉल),अनंत के 15 रन(12 बॉल) एवं अंशु के 11 रन(28 बॉल) की सहायता से 7 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाया।इसप्रकार फ्रेंड्स एलेवन क्रिकेट क्लब सहरसा ने टाऊन क्रिकेट क्लब को पराजित कर रणधीर वर्मा मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग 2019-20 का चैंपियन बना।

फ्रेंड्स एलेवन क्रिकेट क्लब की ओर से अनंत ने अच्छी गेंदवाजी करते हुए 6 ओवर में 2 मेडेन 46 रन देकर 5 विकेट,रितेश ने 7 ओवर में 2 मेडेन 33 रन देकर 2 विकेट,अंशु ने 4 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट एवं दीपक ने 5.3 ओवर में 1 मेडेन 25 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया जबकि टाऊन क्रिकेट क्लब सहरसा से कृष्णा ने 7 ओवर में 1 मेडेन 15 रन देकर 3 विकेट,साहिल ने 5 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट,पीयूष ने 4 ओवर में 32 रन देकर 1 विकेट एवं आफताब ने 6 ओवर में 35 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया।

आज के मैच के निर्णायक निलेन्दु झा एवं गौरव तथा स्कोरर शारिक थे।
आज के इस समापन सह पुरुस्कार वितरण समारोह में रणधीर वर्मा मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग 2019-20 के सीनियर डिवीज़न के विजेता फ्रेंड्स एलेवन क्रिकेट क्लब एवं उपविजेता टाऊन क्रिकेट क्लब,

विजेता और उपविजेता टीम

जूनियर डिवीज़न के विजेता नौहट्टा क्रिकेट क्लब एवं उपविजेता एलेवन स्टार क्रिकेट क्लब,U-16 की स्कूल टूर्नामेन्ट की विजेता ज्ञान सरोवर पब्लिक स्कूल एवं उपविजेता शांति निकेतन शिक्षण संस्थान, मेनहा,U-14 स्कूल टूर्नामेन्ट की विजेता आर पाटलिपुत्रा सेंट्रल स्कूल एवं उपविजेता शांति निकेतन शिक्षण संस्थान, मेनहा को.

आमंत्रित अतिथियों पूर्व विधायक संजीव कुमार झा,युवा राजद के प्रदेश महासचिव डॉ अजय कुमार सिंह,ख्याति प्राप्त चिकित्सक डॉ भुवन कुमार सिंह, डॉ मो तारिक, जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष सह बैडमिंटन संघ के सचिव महबूब आलम उर्फ जिबु, राष्ट्रीय ई गवर्नेस पुरुस्कार प्राप्त फिरोज आलम,भाजपा नेता शशि कुमार सिंह,श्रीराम हेल्थकेयर के सी ई ओ पियूष कुमार सिंह ने विजेता एवं उपविजेता का कप प्रदान किया.

साथ ही बी सी सी आई द्वारा आयोजित U-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में बिहार का प्रतिनिधित्व कर चुके फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी,सहरसा के खिलाड़ी को भी संयुक्त रूप से अतिथियों ने सम्मानित किया।आमंत्रित अतिथियों को जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ब्रहमदेव कामत,उपाध्यक्ष मसूद आलम,सचिव बादल कुमार,कोषाध्यक्ष सुभाष कुमार तथा बिश्वनाथ कुमार,पंकज कुमार ठाकुर,निलेन्दु झा ने बुक्के एवं मोमेंटो से स्वागत किया।निर्णायकों निलेन्दु झा,बिश्वनाथ कुमार,गौरव को भी सम्मानित किया गया।


आज के इस रणधीर वर्मा मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग के समापन समारोह में सहरसा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ब्रहमदेव कामत,उपाध्यक्ष मसूद आलम,सचिव बादल कुमार,संयुक्त सचिव राजेश कुमार सिंह,कोषाध्यक्ष सुभाष कुमार,असफहान खान,नसीमआलम,कुंदन सिंह,कौशर आलम,बिश्वनाथ कुमार,पुरुषोत्तम कुमार, राजकिशोर चौधरी, असफाक खान,मो केशर, नारायण झा इत्यादि उपस्थित थे।मैच के सफल संचालन में कुणाल चौधरी, केशव सिंह प्रतिहार, लव,नीतीश,सत्यम,अभिनव,शुभम, दीपक,आयुष,प्रिंस,न्यूटन, राजहंस, विनीत,प्रवेश इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

error: Content is protected !!